रांची : शिबू सोरेन के सपनों को पूरा करने में भूमिका निभाये महिला मोर्चा : हेमंत

झामुमो महिला मोर्चा ने बनायी चुनावी रणनीति अनुशासन में रहकर महिलाओं ने उम्मीद जगायी है रांची : झामुमो महिला मोर्चा की ओर से राज्य स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को विधानसभा सभागार में किया गया. इसकी अध्यक्षता झामुमो महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी ने की. इसमें आगामी लोकसभा व विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 9:43 AM
झामुमो महिला मोर्चा ने बनायी चुनावी रणनीति
अनुशासन में रहकर महिलाओं ने उम्मीद जगायी है
रांची : झामुमो महिला मोर्चा की ओर से राज्य स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को विधानसभा सभागार में किया गया. इसकी अध्यक्षता झामुमो महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी ने की. इसमें आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी उम्मीद से ज्यादा अच्छा कार्यक्रम हुआ है.
महिलाओं की भागीदारी हर जिले से रही है. अनुशासन में रहकर महिलाओं ने उम्मीद जगायी है. झामुमो का महिला संगठन 2019 में निश्चित रूप से पार्टी को बहुत आगे ले जायेगा. उन्होंने महिलाओं द्वारा दिये गये सुझावों की तारीफ की और कहा कि महिला संगठनों को अपने-अपने क्षेत्र में मजबूत करें. पार्टी उनके साथ है और भविष्य में पार्टी उनके उत्थान के लिए कटिबद्ध है. श्री सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों को पूरा करने में झामुमो महिला मोर्चा सक्रिय भागीदारी निभाये.
राजनीतिक रूप से महिलाओं को करें जागरूक : महुआ माजी
महुआ माजी ने कहा कि एक माह के अंदर नगर कमेटी और प्रखंड कमेटी का गठन करें. छोटे-छोटे पॉकेट मीटिंग करके महिलाओं को जोड़ें. उनके सुख-दुख में साथ दें. जो विकास योजनाएं उन तक नहीं पहुंच रही हैं, उन्हें पहुंचाने में मदद करें. क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल आदि में हो रही गड़बड़ियों को रोकने का प्रयास करें और लोगों के दिल में जगह बनायें. महिला सशक्तीकरण की दिशा में झामुमो प्रयासरत है.
डायन प्रथा, मानव तस्करी आदि को रोकने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है. राजनीतिक रूप से महिलाओं को जागरूक करें, ताकि वे अपने हक अधिकार मांग सके. महिला सशक्तीकरण से ही पुरुषों का भी सशक्तीकरण संभव है. महिला मोर्चा का हर जिले में समय-समय पर सम्मेलन हो. रांची में भी महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़ें. बैठक में विधायक जोबा मांझी, सीता सोरेन, सुमन महतो और सविता महतो ने भी अपने अनुभव सुनाये और महिलाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के सुझाव दिये.
महिलाओं को दिये गये सांगठनिक निर्देश
बैठक में महिला पदाधिकारियों को 2019 लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सांगठनिक कार्यों के बारे में आवश्यक निर्देश दिये गये. महिला कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिये गये.
चुनावी रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया. साथ ही पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से महिला कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. मौके पर 21 जिलों के झामुमो महिला मोर्चा के जिला कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा की गयी. मंच संचालन रुना शुक्ला व धन्यवाद ज्ञापन चिंतामणि सांगा ने किया. संध्या गुड़िया ,सुषमा बरदेवा ,अंजलि ने अतिथियों का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version