रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के रांची स्थित विशेष सीबीआइ कोर्ट में सरेंडर करने के बाद वरिष्ठ राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राजद परिवार सरकार के हर हमले का डटकर मुकाबला करेगा. रघुवंश बाबू ने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों के सबसे मुखर नेता हैं. इसलिए उन्हें तरह-तरह के केस में फंसाया जा रहा है. मोदी सरकार ने तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियों और सरकारी तंत्र को लालू और उनके परिवार के पीछे छोड़ दिया है. लेकिन, लालू और राजद परिवार मोदी के सामने नहींझुकेगा. उन्होंने कहा, ‘हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे.’
रघुवंश बाबू ने कहा कि लालू प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) परिवार तीन फ्रंट पर अपनी लड़ाई जारी रखेगा. जनता के मुद्दों पर जनता के साथ मिलकर लड़ेंगे, कानूनी लड़ाई कोर्ट में लड़ेंगे और राजनीतिक रूप से नरेंद्र मोदी को वर्ष 2019 के चुनाव में पराजित करेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकजुटता से नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार घबरा गयी है. लालू प्रसाद के बढ़ते जनाधार और उनकी लोकप्रियता से मोदी सरकार डर गयी है.
इसे भी पढ़ें : सरेंडर करते ही लालू प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लिया
उन्होंने कहा कि लालू परिवार को डराने के लिए इनकम टैक्स, इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट और सीबीआइ जैसी एजेंसी को लगा दिया गया है. सीबीआइ तो मुंबई के एशियन हॉस्पिटल तक पहुंच गयी. अस्पताल में लोग इलाज कराने जाते हैं. भला सीबीआइकोअस्पताल जाने की क्या जरूरत पड़ गयी.
रघुवंश प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि लालू से घबराकर केंद्र और बिहार सरकार उन्हें परेशान कर रही है. यह पूछे जाने पर कि चारा घोटाला में कोर्ट ने लालू को सजा सुनायी है, सरकार की क्या भूमिका है, रघुवंश प्रसाद ने कहा कि यदि उनकी भूमिका नहीं है, तो कोर्ट का फैसला पहले ही उनको कैसे मालूम हो जाता है. फैसले से पहले ही लोग मिठाई बांटने लगते हैं.