23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 11वीं सिविल सेवा की पीटी 17 मार्च को, 3.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 834 केंद्र बनाये गये

सिविल सेवा एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में आ रही तकनीकी समस्या को लेकर बुधवार को कुछ अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11वीं, 12वीं व 13वीं सिविल सेवा पीटी (प्रारंभिक परीक्षा) 17 मार्च 2024 को होगी. साढ़े तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए सभी 24 जिलों में 834 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 17 मार्च को परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी.

पहली पाली में सामान्य अध्ययन (प्रथम पत्र) तथा द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन (द्वितीय पत्र) की परीक्षा होगी. परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में परेशानी होने पर अभ्यर्थी आयोग के हेल्पलाइन नंबर 9431301419, 9431301636, 8956622450 पर 16 मार्च तक कार्य दिवस (दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक) संपर्क कर सकते हैं. आयोग द्वारा परीक्षा की लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है.

परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग : आजसू के केंद्रीय संगठन सचिव एस अली ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री व जेपीएससी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर सिविल सेवा परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की है. श्री अली ने कहा कि 17 मार्च को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को पहले ही स्थगित कर दिया है. झारखंड में भी आयोग ने तीन मार्च तक आवेदन आमंत्रित किया व मात्र 14 दिन के अंदर ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया है, जबकि कम से कम 45 दिन का समय देना चाहिए.

कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन : इधर सिविल सेवा एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में आ रही तकनीकी समस्या को लेकर बुधवार को कुछ अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे योगेश चंद्र भारती, रवींद्र कुमार, कहकशां कमाल, रवि कुमार आदि ने कहा है कि आयोग हड़बड़ी में परीक्षा ले रहा है. रिजेक्शन लिस्ट सार्वजनिक करना चाहिए था. कई अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें