21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में शिबू सोरेन ट्राइबल यूनिवर्सिटी सहित 12 और निजी विवि खोले जायेंगे

झारखंड में शिबू सोरेन ट्राइबल यूनिवर्सिटी सहित कुल 12 प्राइवेट यूनिवर्सिटी (निजी विवि) खोलने की तैयारी की जा रही है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इस दिशा में कार्रवाई आरंभ की है.

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड में शिबू सोरेन ट्राइबल यूनिवर्सिटी सहित कुल 12 प्राइवेट यूनिवर्सिटी (निजी विवि) खोलने की तैयारी की जा रही है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इस दिशा में कार्रवाई आरंभ की है. विभाग द्वारा विवि खोलने के लिए दिये गये प्रस्ताव की जांच की जा रही है. प्राइवेट विवि मॉडल एक्ट के तहत मापदंड पूरा करने पर ही इन्हें झारखंड में विवि खोलने की अनुमति मिलेगी. शीघ्र ही इन विवि को एलओआइ दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार राज्य में शिबू सोरेन ट्राइबल यूनिवर्सिटी गिरिडीह में खोला जायेगा. ह्यूमिनिटेक इंडिया ट्रस्ट नयी दिल्ली द्वारा इस विवि में नर्सिंग, फार्मेसी, लॉ, मैनेजमेंट तथा कॉमर्स की पढ़ाई होगी. इसके लिए 27 एकड़ भूमि चिन्हित की गयी है. इसके अलावा राज्य में पूर्वी सिंहभूम में जामिनीकांत महतो यूनिवर्सिटी, सलबोनाई, आरवीएस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर, एनपी यूनिवर्सिटी बोकारो, सत्य नारायण केजरीवाल यूनिवर्सिटी रांची, राजेंद्र यूनिवर्सिटी जमशेदपुर, एमबीएनएस यूनिवर्सिटी सरायकेला-खरसांवा, मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी धनबाद, केके यूनिवर्सिटी धनबाद, पेमिया ऋषिकेश यूनिवर्सिटी चंदनकियारी बोकारो, पलास यूनिवर्सिटी बोकारो तथा यूनिवर्सिटी ऑफ इनक्लूसिव डेवलपमेंट स्टडीज रांची खोलने की योजना तैयार की गयी है. विभाग द्वारा इन विवि से मापदंड के अनुरूप और कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर कई दौर की बैठकें भी शुरू हो गयी हैं. बैठक में संबंधित विवि द्वारा ऑडिट रिपोर्ट, जमीन व जमा राशि सहित ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन आदि की जानकारी उपलब्द करा दी गयी है.

16 से अधिक प्राइवेट विवि पूर्व से हैं झारखंड में

झारखंड में वर्तमान में 16 से अधिक विवि कार्यरत हैं. इनमें आइसेक्ट, अमिटि, अरका जैन, बाबू दिनेश सिंह, कैपिटल, झारखंड राय विवि, नेताजी सुभाष विवि, राधा गोविंद विवि, रामकृष्ण धर्मार्थ फाउंडेशन विवि, रामचंद्र चंद्रवंशी, साईनाथ विवि, सरला बिरला विवि, सोना देवी विवि, श्रीनाथ विवि, इक्फाइ विवि, उषा मार्टिन विवि, वाइबीएन विवि आदि शामिल हैं. प्रज्ञान विवि को सरकार ने रद्द कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें