झारखंड : पुलिस को उड़ाने के लिए 12 नक्सलियों ने लगाया था आइइडी

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि वर्ष 2023 में टोंटो थाना क्षेत्र में दर्ज एक नक्सली घटना में शामिल होने के आरोप में नक्सली राजेश देवगम और जयपाल देवगम को एक अप्रैल को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2024 12:04 PM

चाईबासा जिला के गोइलकेरा और सरजोमबुरू इलाके के जंगल में अभियान के दौरान पुलिस को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने आइइडी प्लांट किया था. आइइडी प्लांट करने में शामिल तीन शीर्ष नक्सली सहित 12 नक्सलियों के नाम का खुलासा पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने किया है. इसे लेकर पुलिस ने एक रिपोर्ट भी तैयार की है. इसमें तीन शीर्ष नक्सलियों में पोलित ब्यूरो मेंबर मिसिर बेसरा, सेंट्रल कमेटी सदस्य असीम मंडल और अनल शामिल हैं. इसके अलावा अन्य नक्सलियों में चमन, अजय, मोछू, सागेन अंगरिया, सुशांत, अपटन, अश्विन, राजेश देवगम और जयपाल देवगम का नाम शामिल है.

पुलिस की जांच में ग्रामीणों ने किया खुलासा

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि वर्ष 2023 में टोंटो थाना क्षेत्र में दर्ज एक नक्सली घटना में शामिल होने के आरोप में नक्सली राजेश देवगम और जयपाल देवगम को एक अप्रैल को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था. इन्होंने पूछताछ में बताया कि गोइलकेरा और सरजोमबुरू इलाके में पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए विस्फोटक लगाया गया है. इसके आधार पर अभियान की रूपरेखा तैयार कर चार अप्रैल को इलाके में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान हैंड ग्रेनेड, राइफल, गोली सहित आइइडी और अन्य सामान मिले थे. साथ ही आसपास के इलाके में भी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई नक्सली नहीं मिला. जब ग्रामीणों से पूछताछ की गयी, तब केस में गवाह नहीं बनने की शर्त पर इन्होंने बताया कि इलाके में उक्त नक्सलियों के अलावा 10-15 हथियारबंद नक्सली घूमते रहे हैं. वे जंगल में आते हैं और पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए रास्ते में आइइडी लगाकर वापस चले जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version