रांची विश्वविद्यालय : आइएमएस में चले प्लेसमेंट ड्राइव में 120 विद्यार्थी हुए शामिल
रांची विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल ने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में प्लेसमेंट ड्राइव चलाया.इस ड्राइव में रांची विवि आइएमएस, रांची वीमेंस कॉलेज तथा डीएसपीएमयू के 120 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
रांची. रांची विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) में शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया. बजाज एलियांज लाइफ की तरफ से आयोजित इस ड्राइव में रांची विवि आइएमएस, रांची वीमेंस कॉलेज तथा डीएसपीएमयू के 120 स्नातक तथा स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. स्नातक के विद्यार्थियों का ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू लिया गया, जबकि स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को पर्सनल इंटरव्यू लिया गया. अंतिम राउंड में 40 विद्यार्थी पहुंचे. जिसका परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा. बजाज एलियांज लाइफ की तरफ से की स्टेट एचआर हेड डीपी दांवरा तथा रांची विवि प्लेसमेंट सेल के को-ऑर्डिनेटर जीतेंद्र कुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे.
सीयूजे : किसलय का चयन टेरिटरी सेल्स मैनेजर के पद पर हुआ चयन
रांची. केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में कैंपस प्लेसमेंट के अंतर्गत विभाग के विद्यार्थी किसलय का अमूल जीएमएफएफसी लिमिटेड में रिजनल टेरिटरी सेल्स मैनेजर के पद पर हुआ है. 2022-24 बैच के छात्र किसलय का चयन सात लाख रुपये प्रति वर्ष सीटीसी के साथ हुआ है. कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने इस उपलब्धि पर किसलय को बधाई दी है.
डीएसपीएमयू में टीसीएस का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में टाटा कंसल्टेंसी बीपीएस की ओर से कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय से 2022, 23 और 2025 के उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल हुए. कैंपस ड्राइव में टीसीएस के बैक ऑफिस ऑपरेशंस कार्यों के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. इस ड्राइव में विवि के अलावा अन्य कॉलेजों और विवि से कुल 150 विद्यार्थी शामिल हुए. चयनित उम्मीदवारों की सूचना उनको मेल के माध्यम से दी जायेगी. कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने इस प्लेसमेंट ड्राइव को विवि के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने बताया कि विवि में जल्द ही रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. विवि की कुलसचिव डॉ नमिता सिंह व प्लेसमेंट अधिकारी अंकित कुमार तिवारी की देखरेख में कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है