आनंदपुर : युवती की हत्या की, शव को कुएं में फेंका, सरेंडर
आनंदपुर थानांतर्गत रुंघीकोचा की एक युवती की गुरुवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को कुएं में डाल वह स्वयं थाना पहुंचा और अपराध कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया. युवती के परिजनों और ग्रामीणों को घटना का पता तब चला, जब पुलिस गांव पहुंची. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी […]
आनंदपुर थानांतर्गत रुंघीकोचा की एक युवती की गुरुवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को कुएं में डाल वह स्वयं थाना पहुंचा और अपराध कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया. युवती के परिजनों और ग्रामीणों को घटना का पता तब चला, जब पुलिस गांव पहुंची.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुबह करीब 3.30 बजे बंधना बरुवा (40) ने कोचा टोला की रहने वाली टुसु खलखो (19) की गला दबा कर हत्या कर दी. बंधना ने पुलिस को बताया कि उसने टुसु को 10 हजार रुपये उधार दिये थे और रुपये वापस नहीं करने पर उसकी हत्या कर दी. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.