मेसरा : ठेकेदार को चार घंटे बंधक बनाया

सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में रोष सहायक अभियंता के आश्वासन के बाद मुक्त किया मेसरा : सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर जिप सदस्य (कांके पूर्वी) मीना देवी के नेतृत्व में हुंदूर के ग्रामीणों ने ठेकेदार संजय सिंह को करीब चार घंटे तक बंधक बनाये रखा. बाद में कार्यपालक अभियंता राघवेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 12:34 AM
सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में रोष
सहायक अभियंता के आश्वासन के बाद मुक्त किया
मेसरा : सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर जिप सदस्य (कांके पूर्वी) मीना देवी के नेतृत्व में हुंदूर के ग्रामीणों ने ठेकेदार संजय सिंह को करीब चार घंटे तक बंधक बनाये रखा.
बाद में कार्यपालक अभियंता राघवेंद्र कुमार सिंह ने सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार को भेज कर मामला सुलझाया. ठेकेदार द्वारा कार्य में सुधार के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने उसे मुक्त किया.
जानकारी के अनुसार कांके प्रखंड के हुंदूर पंचायत में गोबरहप्पा से रइसका डूभा तक दो किमी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. उक्त कार्य ग्रामीण कार्य विभाग से एक करोड़ 20 लाख की लागत से हो रहा है. जिसमें 450 मीटर पीसीसी पथ भी शामिल है. कार्य 2016 में शुरू हुआ, लेकिन अधूरा है. गुरुवार को ग्रामीणों ने बैठक कर ठेकेदार को बुलाया तथा प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं होने पर रोष जताया. ग्रामीणों का आरोप था कि पीसीसी पथ की ढलाई में प्रयुक्त चिप्स निम्न स्तरीय है.
ढलाई से पूर्व जीएसबी की जगह सिर्फ डस्ट डाला गया है. ढलाई के बाद दोनों ओर मिट्टी नहीं भरी गयी है. वहीं कालीकरण सड़क पर डस्ट के बाद मेटल डाल कर ट्रैक्टर चलाया गया है जबकि डस्ट-मेटल का मिश्रण डालकर रोलर चलना था. ह्यूम पाइप गलत स्थान पर डाला जा रहा है.
इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर ठेकेदार की गाड़ी के आगे बैठ गये व उसे बंधक बना लिया. इसकी सूचना पिठोरिया थाना व संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी दी. सूचना मिलते ही सांसद रामटहल चौधरी ने भी ग्रामीणों से बात की. उन्होंने भी गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की बात कही, लेकिन ठेकेदार को छोड़े जाने के मामले में ग्रामीणों ने उनकी भी नहीं सुनी. इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने सहायक अभियंता को मौके पर भेजा. सहायक अभियंता ने ग्रामीणों व थाना से आये एएसआइ की मौजूदगी में कहा कि सड़कका काम बेहतर होगा. निर्माण में जहां निम्न स्तरीय सामग्री का प्रयोग हुआ है, उसे उखाड़ कर गुणवत्ता युक्त कार्य किया जायेगा.
उन्होंने ठेकेदार को फटकार भी लगायी. मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, मेसरा मंडल अध्यक्ष पप्पू महतो, सुरेंद्र महतो, कजरू महतो, रामकुमार बैठा, तीरथ नाथ महतो, गोविंद, शीबा महतो, महानंद महतो, सुनील मुंडा व ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version