रांची : विरोधियों को तंग करना कांग्रेस के डीएनए में है : भाजपा
रांची : भाजपा ने कहा है कि सीबीआइ का इस्तेमाल करना, विरोधियों को तंग करना कांग्रेस के डीएनए में है़ भाजपा प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीबीआइ व धारा 356 का दुरुपयोग कांग्रेस करती रही है़ भाजपा राष्ट्रहित और राज्यहित में काम […]
रांची : भाजपा ने कहा है कि सीबीआइ का इस्तेमाल करना, विरोधियों को तंग करना कांग्रेस के डीएनए में है़ भाजपा प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीबीआइ व धारा 356 का दुरुपयोग कांग्रेस करती रही है़
भाजपा राष्ट्रहित और राज्यहित में काम करती है़ श्री बर्णवाल ने यह भी कहा कि स्टेन स्वामी अगर निर्दोष हैं, तो उन्हें अदालत के सामने अपनी बातें रखनी चाहिए़ कांग्रेस के द्वारा बचाव का पक्ष रखवाना सही नहीं है़ डॉ अजय, स्टेन स्वामी का प्रवक्ता नहीं बने़ं कानून को अपना कार्य करने दे़ं कांग्रेस अध्यक्ष ही फैसला देने लगे हैं कि फादर स्टेन स्वामी निर्दोष हैं उन्हें फंसाया जा रहा है,
यह हास्यास्पद स्थिति पैदा करता है़ कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी पार्टी का इतिहास पढ़ लेना चाहिए़ कांग्रेस ने किस तरह से सीबीआइ का दुरुपयोग किया था कि सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा कि सीबीआइ कांग्रेस के तोता के समान हो गयी है़
बंद हैं 1558 लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाएं
रांची़ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की 1558 लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाएं विभिन्न कारणों से बंद हैं. मालूम हो कि राज्य में कुल 7267 लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाएं हैं. इसमें से 5709 ही चालू स्थिति में हैं. पेयजल सचिव ने सभी उपायुक्तों, अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालक अभियंताओं को 15 अक्तूबर तक बंद योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया है. साथ ही 10 लाख रुपये की लागत से मरम्मत होने लायक योजनाओं को 14वें वित्त आयोग या अन्य जिला प्रशासन के संसाधनों से चालू कराने के लिए कहा गया है.