रांची : सदर अस्पताल व रिम्स के अलावा नौ पीएचसी में लगेगा पालना

रांची : रिम्स व सदर अस्पताल के अलावा रांची जिले के सात प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पालना लगाने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से अनचाहे बच्चे को फेंकने से रोकने के लिए इस तरह की व्यवस्था की जा रही है. पालना में लिखा हुआ है कि ‘बच्चे ईश्वर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 12:38 AM
रांची : रिम्स व सदर अस्पताल के अलावा रांची जिले के सात प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पालना लगाने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से अनचाहे बच्चे को फेंकने से रोकने के लिए इस तरह की व्यवस्था की जा रही है. पालना में लिखा हुआ है कि ‘बच्चे ईश्वर की अनमोल देन हैं, इसे फेंकें नहीं हमें दें’. बताया जाता है कि पहले चरण में रिम्स, सदर अस्पताल के अलावा अनगड़ा, ओरमांझी, रातू, चान्हो, नामकुम, कांके, मांडर के पीएचसी में लगाये जायेंगे.
सीएसआर के तहत लगाये जायेंगे पालना : पालना सीएसआर के तहत लगाये जायेंगे. रांची जिले में लगने वाले नौ पालने करुणा एनएमओ की ओर से उपलब्ध कराये गये हैं. पालने को मंदिर-मस्जिद, नर्सिंग होम,अस्पताल के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version