रांची : करमटोली फीडर से 4:30 घंटे गुल रही बिजली
रांची : आरएमसीएच सब स्टेशन के 11 केवी करमटोली फीडर से गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे से शाम सात बजे तक बिजली गुल हो गयी थी. विभाग के अधिकारी ने बताया कि 11 केवी लाइन का रिम्स परिसर में डिस्क खराब हो गयी थी. इस वजह से बिजली बंद हो गयी थी. बिजली बाधित होने […]
रांची : आरएमसीएच सब स्टेशन के 11 केवी करमटोली फीडर से गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे से शाम सात बजे तक बिजली गुल हो गयी थी. विभाग के अधिकारी ने बताया कि 11 केवी लाइन का रिम्स परिसर में डिस्क खराब हो गयी थी. इस वजह से बिजली बंद हो गयी थी.
बिजली बाधित होने से करमटोली, बरियातू सहित अन्य संबंधित इलाके प्रभावित रहे. उधर, रांची के कई अन्य इलाकों में थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली बंद थी. एयरपोर्ट सब स्टेशन के पीएचइडी फीडर से तार लगाये जाने के कारणों से दिन में दो घंटे से ज्यादा बिजली बंद रही. इससे पीएचइडी कॉलोनी, साकेत नगर, लोअर हिनू, मणिटोला सहित अन्य संबंधित इलाके प्रभावित रहे. वहीं, कुसई सब स्टेशन के अनंतपुर फीडर से तार बदले जाने के कारण 2:45 घंटे अौर टीआरडब्लू फीडर से स्थानीय खराबी के कारण पांच से छह बार बिजली कटी. इधर, कांके सब स्टेशन के पिठोरिया फीडर के तीरु टोला इलाके में दिन में लगभग दो घंटे तक बिजली बंद रही.