रांची : बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला से दिनदहाड़े चेन लूटी

हरिहर सिंह रोड, बरियातू के डॉ भोंसले लेन की घटना पुलिस को चेन लूट कर भाग रहे अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज मिले एक दिन पहले ही चेन छिनतई गिरोह के सरगना को भेजा गया है जेल रांची : हरिहर सिंह रोड, बरियातू के डॉ भोंसले लेन स्थित पुष्प बिहार अपार्टमेंट के सामने बाइक सवार तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 12:48 AM
हरिहर सिंह रोड, बरियातू के डॉ भोंसले लेन की घटना
पुलिस को चेन लूट कर भाग रहे अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज मिले
एक दिन पहले ही चेन छिनतई गिरोह के सरगना को भेजा गया है जेल
रांची : हरिहर सिंह रोड, बरियातू के डॉ भोंसले लेन स्थित पुष्प बिहार अपार्टमेंट के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े चेन लूट की घटना को अंजाम दिया. विजन अपार्टमेंट में रहनेवाली सीमा प्रसाद (पति नंदलाल प्रसाद) नामक महिला से चेन लूटी गयी. घटना गुरुवार दोपहर 2:20 से 2: 30 के बीच की है.
इस संबंध में सीमा प्रसाद ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बरियातू पुलिस को चेन लूट कर भाग रहे अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज मिले है़ं उसके आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है़
सीमा प्रसाद हरिहर सिंह रोड से मोरहाबादी की ओर निकलने वाले मेन रोड के बस स्टॉप से बच्चे को लेकर घर जा रही थी़ इसी दौरान अपराधियों ने घटना काे अंजाम दिया़ चेन लूट कर अपराधी मोरहाबादी की ओर भाग निकले. चेन छीनने के बाद महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी तेजी से फरार हो गये़
इसके बाद सीमा प्रसाद ने तुरंत पुलिस को फोन किया़ बरियातू पुलिस ने पीसीआर वाहन को भेजा और घटना की पूरी जानकारी ली़ बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को अपराधियों के बारे में कुछ सुराग भी मिले है़ं गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चेन छिनतई गिरोह के सरगना मो सद्दाम को गिरफ्तार किया था. बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया था़

Next Article

Exit mobile version