रांची : रक्सौल-हैदराबाद को मार्च तक मिला विस्तार

रांची : यात्रियों की मांग को देखते हुए दक्षिण भारत से बिहार जानेवाली चार ट्रेनों के परिचालन को विस्तार दिया गया है. इनमें हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल (07005/07006), सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल (07007/08), सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल (07009/10) और सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (07091/92) शामिल हैं. रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन तीन मार्च तक चलेगी. सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 12:49 AM
रांची : यात्रियों की मांग को देखते हुए दक्षिण भारत से बिहार जानेवाली चार ट्रेनों के परिचालन को विस्तार दिया गया है. इनमें हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल (07005/07006), सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल (07007/08), सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल (07009/10) और सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (07091/92) शामिल हैं. रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन तीन मार्च तक चलेगी.
सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक मार्च तक होगा. सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल 27 फरवरी तक चलेगी. वहीं, सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल का परिचालन एक मार्च तक होगा. सभी ट्रेनें रांची होकर अपने गंतव्य की अोर आती-जाती हैं.

Next Article

Exit mobile version