14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कल्याण छात्रावासों को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रांची : कल्याण विभाग के छात्रावासों की दयनीय स्थिति से संबंधित प्रकाशित खबरों को आधार बनाकर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया है. पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में सेवानिवृत्त व वर्तमान एसटी अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में प्रभात खबर में छपी खबरों का हवाला […]

रांची : कल्याण विभाग के छात्रावासों की दयनीय स्थिति से संबंधित प्रकाशित खबरों को आधार बनाकर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया है.
पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में सेवानिवृत्त व वर्तमान एसटी अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में प्रभात खबर में छपी खबरों का हवाला देते हुए कहा है कि इन खबरों व प्रकाशित तस्वीरों से छात्रावासों की दयनीय स्थिति का पता चलता है.
इन छात्रावासों के भवन जर्जर हैं तथा वहां पानी, शौचालय व साफ-सफाई की समस्या है. ऐसे ही जर्जर छात्रावासों में हमारे गरीब आदिवासी छात्र-छात्राएं रह रहे हैं. कुछ जगहों पर पानी के अभाव में उन्हें खुले में शौच जाना पड़ता है.
प्रतिनिधिमंडल ने जर्जर छात्रावासों को कंडम घोषित कर वहां नये छात्रावास बनाने की मांग की है. राज्यपाल से गुजारिश की गयी है कि चूंकि इन छात्रावासों में दूरदराज के विद्यार्थी रहते हैं, इसलिए निर्माण अवधि के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व आइपीएस शीतल उरांव, पूर्व आइएएस विनोद किस्पोट्टा, पूर्व आइजी हेमंत टोप्पो, एसबीआइ के पूर्व प्रबंधक एमएल उरांव तथा रांची कॉलेज में मानव शास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अभय सागर मिंज शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें