लालू प्रसाद के समर्थक ने हेलमेट पर लालटेन लगाया और बाइक से पहुंचा रांची
रांची : राजद और लालू प्रसाद के प्रति उनके समर्थकों में कितनी श्रद्धा है, इसका प्रमाण गेस्ट हाउस में गुरुवार को देखने को मिला. लालू प्रसाद के रांची आने की खबर मिलते ही पटना के महुआ से दो समर्थक नटवर यादव व रामजीवन मोटरसाइकिल से ही रांची गेस्ट हाउस पहुंच गये. लेकिन उनका अंदाज कुछ […]
रांची : राजद और लालू प्रसाद के प्रति उनके समर्थकों में कितनी श्रद्धा है, इसका प्रमाण गेस्ट हाउस में गुरुवार को देखने को मिला. लालू प्रसाद के रांची आने की खबर मिलते ही पटना के महुआ से दो समर्थक नटवर यादव व रामजीवन मोटरसाइकिल से ही रांची गेस्ट हाउस पहुंच गये.
लेकिन उनका अंदाज कुछ अलग था. वो अपने हेलमेट में लालटेन लगवाये हुए थे, जो जलती भी है. जब नटवर से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया तो उनका जवाब था कि लालू जी हमारे नेता हैं.
हम उन्हें बहुत मानते हैं. हमें मालूम हुआ कि हमारे नेता रांची जा रहे हैं, बस हम दोनों ने भी अपनी तैयारी कर ली. नटवर ने बताया कि दोनों 29 को अहले सुबह 3 बजे चले थे और दिन के 1 बजे रांची पहुंच गये. बहुत अच्छा लगा.