रांची : योगेंद्र साव व निर्मला देवी सहित तीन को नोटिस
रांची : राज्यसभा चुनाव-2016 में गड़बड़ी मामले में अनुसंधानकर्ता ने 27 अगस्त को फिर से विधायक निर्मला देवी, इनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के अलावा मंटू सोनी को नोटिस भेजा है. तीन दिनों के अंदर इनको मामले से जुड़े ऑडियो-वीडियो सीडी आदि का मूल प्रति देने को कहा गया है, ताकि आगे की जांच […]
रांची : राज्यसभा चुनाव-2016 में गड़बड़ी मामले में अनुसंधानकर्ता ने 27 अगस्त को फिर से विधायक निर्मला देवी, इनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के अलावा मंटू सोनी को नोटिस भेजा है. तीन दिनों के अंदर इनको मामले से जुड़े ऑडियो-वीडियो सीडी आदि का मूल प्रति देने को कहा गया है, ताकि आगे की जांच की जा सके.
इस मामले में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने अपना बयान थाने में दर्ज करा दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें योगेंद्र साव ने मामले से जुड़ी सीडी उपलब्ध करायी थी. बता दें कि मामले में चुनाव आयोग ने जून 2017 में भारतीय दंड विधान की धारा 171बी और 171सी के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया था.