रांची : सरकार को करोड़ों की हानि पहुंचानेवाले 19 व्यवसायी किये जायेंगे गिरफ्तार

प्रणव रांची : वाणिज्यकर विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि पहुंचाने वाले 19 व्यवसायियों के मामले में त्वरित अनुसंधान कर उन्हें गिरफ्तार किये जाने को लेकर जिलों के एसएसपी/एसपी को पत्र लिखा है. ये व्यवसायी रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो व देवघर जिले के हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 7:14 AM
प्रणव
रांची : वाणिज्यकर विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि पहुंचाने वाले 19 व्यवसायियों के मामले में त्वरित अनुसंधान कर उन्हें गिरफ्तार किये जाने को लेकर जिलों के एसएसपी/एसपी को पत्र लिखा है.
ये व्यवसायी रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो व देवघर जिले के हैं. पत्र में खंडेलवाल ने लिखा है कि राज्यहित में फर्जी व्यवसायियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई व संलिप्त लोगाें की गिरफ्तारी जरूरी है.
क्या है मामला : व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने अवैध व फर्जी कागजात के आधार पर वैट व जीएसटी के तहत निबंधन प्राप्त किया. साथ ही झारखंड मूल्यवर्द्धित कर अधिनियम 2005 और झारखंड माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के प्रावधानों के विपरीत गलत आइटीसी का दावा कर विवरणी दाखिल किया.
वहीं फर्जी आइटीसी के अाधार पर करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि राज्य सरकार को पहुंचायी गयी. इस मामले की जांच के बाद वाणिज्यकर विभाग ने विभिन्न जिलों के 19 प्रतिष्ठानों के खिलाफ अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन इस मामले में पुलिस के स्तर से त्वरित कार्रवाई नहीं हुुई.
इनके खिलाफ होगी कार्रवाई
कंपनी प्रोपराइटर थाना
1. अन्नपूर्णा इंटरप्राइजेज, रांची चंद्रिका सिंह चुटिया
2. विनगेश इंटरप्राइजेज, धनबाद दीपक झा गोविंदपुर
3. पूर्वा इंटरप्राइजेज, धनबाद डेविड कु दास धनबाद
4.चंद्रकला, धनबाद बिनय यादव गोविंदपुर
5. देव ट्रेडर्स, धनबाद बिनय कुमार गोविंदपुर
6. भूतनाथ इंटरप्राइजेज, धनबाद मुकेश अग्रवाल बरबड्डा
7. ऋषभ सेल्स, धनबाद आनंद कु साव बलियापुर
8. भगवती इंटरप्राइजेज, धनबाद अश्विनी कु प्रसाद बलियापुर
9. शिव शक्ति ट्रेडर्स, धनबाद वरुण भगत बलियापुर
10. कृष्णा इंटरप्राइजेज, जमशेदपुर अंकित कु शर्मा बिष्टुपुर
11. कंचन अलॉय एंड स्टील्स, जमशेदपुर महावीर प्रसाद जुगसलाई
12. महेंद्र ट्रेडर्स, जमशेदपुर आनंद झवर बर्मा माइंस
13. शाक्मभरी मेटालिक्स, जमशेदपुर मनोज पारिक जुगसलाई
14. पीके ट्रेडर्स, जमशेदपुर पंकज कु सिंह टेल्को
15.सिद्धि विनायक मेटल एंड सॉल्ट, बोकारो सत्यप्रकाश सिंह बीएस सिटी
16. रेणु राज इंटरप्राइजेज, बोकारो रेणु सिंह बीएस सिटी
17. श्रीराम एलॉयज एंड इनगॉट प्रालि, बोकारो निकित कु मित्तल बीएस सिटी
18. आेम ट्रेडिंग, देवघर रोहित सिंह देवघर नगर
19. साहा इंटरप्राइजेज मोती साव देवघर नगर

Next Article

Exit mobile version