झारखंड में पर्यटन स्थलों के लिए 1070 करोड़ की लागत से बनेंगी 15 सड़कें, जानें अन्य महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में

अष्टलोहि कर्मकार पिछड़े वर्गों की सूची में सोनार के साथ शामिल रांची : कैबिनेट ने राज्य के पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए 1070 करोड़ रुपये की लागत से 15 सड़कों के निर्माण का फैसला किया है. यह सड़कें अंतरराज्यीय सीमा को मिलाने के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित पर्यटन स्थलों को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
अष्टलोहि कर्मकार पिछड़े वर्गों की सूची में सोनार के साथ शामिल
रांची : कैबिनेट ने राज्य के पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए 1070 करोड़ रुपये की लागत से 15 सड़कों के निर्माण का फैसला किया है. यह सड़कें अंतरराज्यीय सीमा को मिलाने के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित पर्यटन स्थलों को भी आपस में जोड़ेंगी. इन सड़कों की कुल लंबाई 296 किमी होगी.
कैबिनेट ने अष्टलोहि कर्मकार जाति को राज्य के पिछड़े वर्गों की सूची में सोनार के साथ शामिल करने पर सहमति दी. साथ ही कुम्हार, कुंभकार को अत्यंत पिछड़े वर्गों की सूची में प्रजापति कुम्हार के साथ शामिल करने की भी स्वीकृति दी.
अधिकतर कुंभकार जाति के लाेग सरायकेला क्षेत्र के निवासी हैं. कैबिनेट ने विधायक योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए कर्णांकित राशि को अन्य योजनाओं में व्यय पर सहमति दी. अब संबंधित क्षेत्र में शौचालय का निर्माण 75 फीसदी से अधिक होने पर विधायक फंड में कर्णांकित राशि को अन्यत्र व्यय किया जा सकेगा.
कैबिनेट ने 2018-19 में विधायक योजना के डीसी बिल लंबित रहने के बावजूद राशि की निकासी करने की अनुमति प्रदान की. साथ ही भू-अर्जन मामलों में जमीन की दर निर्धारित करने के लिए जिला स्तर पर समिति के गठन का फैसला किया. उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति भू-अर्जन मामलों में जमीन की वर्तमान दर तय करेगी.
झारखंड राज्य शहरी स्वच्छता नीति 2018 की स्वीकृति
इन सड़कों के निर्माण का हुआ फैसला
खूंटी और रांची : अमरेश्वरधाम से तुपुदाना तक 36.326 किमी
रामगढ़ : चितरपुर से सांडी होकर रजरप्पा चार लेन रोड 10.139 किमी, बड़कीपोना से कुल्ही 13.8 किमी, रजरप्पा में दामोदर नदी पर पैदल पुल व भैरवी नदी पर उच्च स्तरीय पुल
सिमडेगा : जोराम से सारंगबेड़ा 8.10 किमी
देवघर : पिछड़ीबाद से देवसंग मोड़ 16.07 किमी, शहरजोरी मोड़ से कर्रौ 26.2 किमी
पलामू : ब्रहमोरिया मोड़ से रेहला 16.8 किमी, सतबरवा से पांकी 11.6 किमी
कोडरमा : डोमचांच से फगुनी 21.5 किमी
गिरिडीह : बलहारा से खोरदा 34.7 किमी व पटना से गांवा लिंक पथ 36.9 किमी, मेंझारी मोड़ से चिचाकी 14 किमी
मनोहरपुर : चाईबासा में उंधन से धनपाली 10.8 किमी
गढ़वा : वंशीधर मंदिर से गरदा 15.5 किमी
लातेहार : बालूमाथ से उदयपुरा 36.9 किमी
अन्य महत्वपूर्ण फैसले
सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार राज्य के जिला भविष्य निधि कोषांगों में एकीकृत बिहार की अवधि में बोर्ड-निगमों से प्रतिनियुक्त पर आये 23 कर्मियों को जिला भविष्य निधि कोषांगों में योगदान की तिथि से सरकारी सेवा में समायोजित करने का फैसला. उनको पेंशन, सेवानिवृत्ति लाभ व एसीपी, एमसीपी का लाभ भी दिया जायेगा.
पथ निर्माण के सेवानिवृत्त कनीय अभियंता रघुनंदन प्रसाद के विरुद्ध लंबित असमायोजित राशि 6.20 लाख रुपये के अपलेखन की मंजूरी
नवनिर्मित रांची योग भवन के संचालन के लिए चार पदों के सृजन की स्वीकृति
बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड में आठ राजस्व ग्रामों को मिला कर गोमिया नगर परिषद के गठन की मंजूरी दी
इ-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के जिला न्यायालयों व उच्च न्यायालय के लिए सृजित सिस्टम ऑफिसर के 23 पदों को अवधि विस्तार की स्वीकृति
जमशेदपुर में टाटा-आदित्यपुर में रेल ओवर ब्रिज निर्माण का टेंडर फाइनल करने के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा पूर्व में निर्गत संकल्प शिथिल करने की अनुमति
पश्चिम सिंहभूम के हाट गम्हरिया, झींकपानी में 0.73 एकड़ भूमि 18.62 लाख के एवज में रेल मंत्रालय को हस्तांतरण पर सहमति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >