टीपीसी का सबजोनल कमांडर गिरफ्तार

सागर गंझू के मारे जाने के बाद मिला था बुढ़मू क्षेत्र का प्रभार खलारी : टीपीसी के सबजोनल कमांडर विशु गंझू उर्फ अशोक जी को खलारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शुक्रवार की सुबह सूचना के आधार पर पुलिस हुटाप मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 4:04 AM

सागर गंझू के मारे जाने के बाद मिला था बुढ़मू क्षेत्र का प्रभार

खलारी : टीपीसी के सबजोनल कमांडर विशु गंझू उर्फ अशोक जी को खलारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शुक्रवार की सुबह सूचना के आधार पर पुलिस हुटाप मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल को रोकने पर उस पर सवार व्यक्ति भागने लगा. छापेमारी दल के सहयोग से उसे पकड़ा गया.
पूछताछ में उसने अपना नाम विशु गंझू उर्फ अशोक जी, ग्राम सलिचनवा, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) का नक्सली पर्चा व मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से नक्सल से संबंधित किताब बरामद किया गया. उसने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह 2004 में टीपीसी के मुरारी जी के दस्ते के साथ दस्ता सदस्य के रूप में जुड़ा था. पहले लोहरदगा क्षेत्र में काम किया. 2009 में संगठन द्वारा बुढ़मू थाना क्षेत्र के एरिया कमांडर के रूप में जिम्मेदारी मिली. 2017 में सागर गंझू व मनीष महतो व दस्ता के कुछ सदस्यों के साथ केरेडारी थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद संगठन द्वारा सागर गंझू के स्थान पर उसे सबजोनल कमांडर बुढ़मू क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया.
इसके बाद से बुढ़मू, केरेडारी, पतरातू आदि क्षेत्र में लेवी वसूलने का काम करने लगा. संगठन से उसे युवा लड़कों को संगठन से जोड़ने व शामिल करने की जवाबदेही सौंपी गयी थी. इसी काम को लेकर सलिचनवा गांव में नवयुवकों को संगठन में शामिल करने का बैठक करने के बाद वह बुढ़मू लौट रहा था. इसी क्रम में हुटाप के नजदीक पकड़ा गया. विशु गंझू पूर्व से बुढ़मू व बालूमाथ थाना का अभियुक्त है. छापेमारी दल में खलारी इंस्पेक्टर राजीव रंजन लाल, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी चिंतामन रजक, अवर निरीक्षक जगन्नाथ पांडेय, आरक्षी विनय इंदवार, विनोद उरांव, रामप्रसाद साह, नंददेव राम व इलहाक अंसारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version