महिला की टीमें : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा, वसु महिला टीम व आइपीडब्ल्यूएस.
पुरुष की टीमें : अटल बिहारी वाजपेयी संघ, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा, भक्त महाकाल, बजरंग दल मांडर, वूल्स व वसु पुरुष टीम रांची : संत अन्ना धर्मसमाज ने रांची, गुमला, मध्य प्रदेश व जलपाइगुड़ी प्रोविंस में संचालित 86 शिक्षण संस्थानों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया़ संत अन्ना उच्च विद्यालय, रांची में आयोजित इस समारोह के […]
पुरुष की टीमें : अटल बिहारी वाजपेयी संघ, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा, भक्त महाकाल, बजरंग दल मांडर, वूल्स व वसु पुरुष टीम
रांची : संत अन्ना धर्मसमाज ने रांची, गुमला, मध्य प्रदेश व जलपाइगुड़ी प्रोविंस में संचालित 86 शिक्षण संस्थानों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया़ संत अन्ना उच्च विद्यालय, रांची में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिक्षा लगातार महंगी हो रही है और ऐसे में किसान-मजदूर के बच्चे पढ़ ही नहीं पायेंगे़
संत अन्ना धर्मसमाज की धर्मबहनें विपरीत परिस्थितियों में भी सेवा के कार्य में जुटी हैं. यह इसलिए संभव है कि उनमें बच्चों के प्रति ममत्व व स्नेह की भावना है़ वे सुदूरवर्ती गांवों में भी परिश्रम कर रही हैं, जबकि अल्पसंख्यक विद्यालयों के कर्मचारियों को विगत चार-पांच महीने से वेतन नहीं मिल रहा है़ सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए़
इस अवसर पर मदर जेनरल सिस्टर लिंडा मेरी वॉन, सिस्टर लॉरेंसिया, सिस्टर मटिल्डा सोरेंग, सिस्टर लियोकृता तिर्की, सिस्टर सिसिलया बाड़ा, सिस्टर निर्मला ज्योति कच्छप, सिस्टर शशिलता लकड़ा, आदित्य मोनू व अन्य मौजूद थे़
इंटर में रांची प्रोविंस से ये हुए पुरस्कृत
संत अन्ना इंटर कॉलेज, रांची : साइंस-रीना कुमारी व स्नेहा कुमारी, कॉमर्स- जैनब परवीन व एलिना किस्पोट्टा, आर्ट्स- सरस्वती मुंडा व रेशमी एक्का.
संत अन्ना इंटर कॉलेज, मांडर : साइंस-आइरीन खलखो व अबरार अंसारी, कॉमर्स-मेघा कुमारी, विधि कुमारी व डॉली कुमारी, आर्ट्स-अनामिका कुजूर व ज्योति तिर्की.
अनीता इंटर कॉलेज, कांके : साइंस-मो नसीम अंसारी व धीरज महंती, कॉमर्स-साहिल अंसारी व रफत जहां, आर्ट्स- प्रीति लकड़ा व आराधना कुजूर.
संत जेवियर्स इंटर कॉलेज, चाईबासा : साइंस-श्रद्धा बोस व मोनिका माजी, कॉमर्स-सोनल कुमारी व स्नेहा कुमारी, आर्ट्स-प्रतिमा कुमारी, शिवानी बड़ाइक व अलका कुमारी.
रांची प्रोविंस के उच्च विद्यालय के पुरस्कृत विद्यार्थी
अदिति मानकी, रमा दूबे, सुप्रिया सलोनी, अंजलि कुमारी, आशा कुमारी, सानिया इमरान, अपूर्व एवलीन लकड़ा, राखी तिर्की, ऋतिका केरकेट्टा, खुशी कुमारी, नील बारला, बीना सुनीला खलखो, पलक कुमारी वर्मा, अनुपमा कुजूर, निशु कुमारी, अंजू कुमारी, प्रीति कुमारी, सुषमा कुमारी, स्तुति कुमारी, प्रकाश चिरिया, अंजुमन आइंद, अनीमा लकड़ा, फिजा आफरीन, सबीना परवीन, दीपू कुमार, प्रीति सिंह, अनिल उरांव, सुनीता कुजूर, एलेक्स लकड़ा व असित एक्का.
रांची प्रोविंस के मध्य विद्यालय के पुरस्कृत विद्यार्थी
निकिता तिग्गा, रूपा कुमारी, शांति बारला, शांति केरकेट्टा, बिंदिया कच्छप, नम्रता खलखो, सुमन उरांव, शाहिना परवीन, अश्वासन मिंज, सूर्या मिंज, कल्याणी कुमारी, आलिया नाज, चिता कंडीर, फिलोमिना होरो, विनीता सांगा, पूजा कुमारी व पुष्पा डांग.
इन्हें मिला माता बेरनादेत्त अवार्ड : रांची प्रोविंस : वेरोनिका किस्पोट्टा, बिरंग मुंडरी व ऋतिका बेक. मध्य प्रदेश प्रोविंस : रीना कुजूर, निम्मी व सनिका तिर्की. गुमला प्रोविंस : प्रिया टोपनो, सुमन सुंडी व संजीता मिंज. जलपाइगुड़ी प्रोविंस : सस्तीना मुंडा व प्रतिभा मिंज. इसके अतिरिक्त अदिति मानकी व रमा कुमारी को अमेरिका में रहने वाली पूर्ववर्ती छात्रा विद्या मिश्रा व उनके पति स्व हेमकांत मिश्रा के नाम पर कैश अवार्ड भी दिया गया़