10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक कार, एक सफारी और दो बाइक

दाल व्यवसायी के कर्मचारी से " आठ लाख व बाइक की लूट पिस्कामोड़ के पास दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम रांची : पिस्कामोड़ से आगे नारायण गेस्ट हाउस के समीप शुक्रवार को दिन के चार बजे दो अपराधियों ने दाल मिल के कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद से हथियार के बल पर आठ लाख रुपये […]

दाल व्यवसायी के कर्मचारी से " आठ लाख व बाइक की लूट

पिस्कामोड़ के पास दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
रांची : पिस्कामोड़ से आगे नारायण गेस्ट हाउस के समीप शुक्रवार को दिन के चार बजे दो अपराधियों ने दाल मिल के कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद से हथियार के बल पर आठ लाख रुपये नकद और बाइक लूट कर पंडरा की ओर फरार हो गये़ बताया जाता है कि दोनाें अपराधी गमछा से चेहरा ढंके हुए थे़ सुरेंद्र प्रसाद ने घटना की जानकारी मालिक संदीप कुमार खेतान व पंडरा ओपी पुलिस को दी़ जानकारी मिलते ही कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह व पंडरा ओपी प्रभारी अनूप भेंगरा पहुंचे और सुरेंद्र प्रसाद से घटना की जानकारी ली़ इस संबंध में पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह 20 वर्षों से व्यवसायी के यहां काम करते हैं अौर प्रत्येक दिन बकाया पैसा तकादा कर लाते है़ं पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह पंडरा बाजार समिति स्थित दाल की होलसेल दुकान मेंं काम करते है़ं प्रतिदिन की तरह वह शुक्रवार को तकादा करके लौट रहे थे़ उनके पास कुल आठ लाख रुपये थे़ बारिश के कारण पिस्कामोड़ के समीप नारायण गेस्ट हाउस के पास रेनकोट पहनने के लिए रुके थे़ वहां से कुछ दूर आगे बढ़े ही थे कि एक बाइक पर दो अपराधी, जिनकी उम्र 22-24 वर्ष होगी, उनलोगों ने मेेरी बाइक (जेएच 01एटी-6065) में टक्कर मारी दी, जिससे मैं गिर गया़ उसके बाद उनलोगों ने हथियार दिखाते हुए धमकाया और पैसों से भरा बैग व गाड़ी लूट कर फरार हो गये़ मैंने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक वे लोग पंडरा बाजार समिति की ओर भाग गये़ उसके बाद मैंने घटना की जानकारी मालिक संदीप कुमार खेतान और पुलिस को दी़ बाद में संदीप के पिता गोपाल प्रसाद खेतान भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली.
तीन दुकानों से लिया था आठ लाख रुपये : सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वे तीन दुकान से रुपये लेकर लौट रहे थे़ चौधरी बागान के पास की एक दुकान से चार लाख, अपर बाजार के मेवा सेंटर व गोशाला चौक के पास हरीश अग्रवाल की दुकान से दो-दो लाख रुपये तकादा के लिए थे और पंडरा बाजार समिति आ रहे थे़
हर दिन 60-70 हजार ही तकादा का लाते थे : सुरेंद्र ने बताया कि प्रत्येक दिन 60-70 हजार रुपये ही तकादा का लाते हैं, लेकिन कभी ऐसी घटना नहीं घटी थी़ उन्होंने बताया कि पंडरा बाजार समिति में दाल की होलसेल की दुकान है़ वे पंडरा बस्ती में ही रहते है़ं लेकिन मूल रूप से बिहार के गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के निवासी है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें