नीरज िसन्हा डीजी जैप बनाये गये
रांची : सरकार ने शुक्रवार को आइपीएस रैंक के कई सीनियर अफसरों को तबादला किया है. डीजी वायरलेस नीरज सिन्हा को डीजी जैप तथा जैप के एडीजी रेजी डुंगडुंग को वायरलेस का एडीजी बनाया गया है. रामगढ़ की नयी एसपी निधि द्विवेदी को बनाया गया है. आइजी रैंक के अधिकारी तदाशा मिश्रा और रंजीत प्रसाद […]
रांची : सरकार ने शुक्रवार को आइपीएस रैंक के कई सीनियर अफसरों को तबादला किया है. डीजी वायरलेस नीरज सिन्हा को डीजी जैप तथा जैप के एडीजी रेजी डुंगडुंग को वायरलेस का एडीजी बनाया गया है. रामगढ़ की नयी एसपी निधि द्विवेदी को बनाया गया है. आइजी रैंक के अधिकारी तदाशा मिश्रा और रंजीत प्रसाद के अलावा कुछ आइपीएस अधिकारियों को अपने कार्यों के अलावा अतिरिक्त चार्ज दिये गये हैं. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है.