10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डेढ़ घंटे की बारिश से राजधानी अस्त-व्यस्त

नालियां जाम होने से सड़कें जलमग्न, निचले इलाके के कई घरों में घुसा बारिश का पानी रांची : राजधानी में शनिवार शाम को हुई झमाझम बारिश से शहर अस्त-व्यस्त हो गया. डेढ़ घंटे की बारिश से नगर निगम के पोल खुल गये. शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो गये. निचले इलाके के कई घरों में […]

नालियां जाम होने से सड़कें जलमग्न, निचले इलाके के कई घरों में घुसा बारिश का पानी

रांची : राजधानी में शनिवार शाम को हुई झमाझम बारिश से शहर अस्त-व्यस्त हो गया. डेढ़ घंटे की बारिश से नगर निगम के पोल खुल गये. शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो गये. निचले इलाके के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं नालियां जाम होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया. इससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.

आम दिनों में नामकुम पुल के काफी नीचे बहने वाली स्वर्ण रेखा नदी शनिवार को बारिश के बाद पुल के ऊपर से बहने लगी. पुल के ऊपर तेज धार में पानी बहने के कारण इस पुल के ऊपर से देर रात तक वाहनों का आवागमन बंद था. कुछ यही स्थिति तपोवन मंदिर के समीप स्थित पुल की भी थी. इस पुल के ऊपर से हरमू नदी का पानी बह रहा था.

हलधर प्रेस गली : बारिश के कारण हलधर प्रेस गली के एक दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया. घरों में इतनी तेजी से पानी घुसा कि लोगों को बिस्तर, फ्रीज व वाशिंग मशीन तक उठाने का समय नहीं मिला.

अपर बाजार : बारिश के कारण अपर बाजार की अधिकतर गलियों में सड़क नाली सब एक समान हो गयी थी. लोगों को पता ही नहीं चल रहा था कि कहां पर सड़क है और कहां पर नाली है.

बहू बाजार के समीप पेड़ गिरा : बहू बाजार के बिशप स्कूल के समीप सड़क पर ही एक पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने व सड़क पर जल जमाव होने के कारण एक घंटा तक यहां जाम लग गया.

हैदर अली रोड : वार्ड नंबर आठ के हैदर अली रोड कोकर में भी बारिश के बाद सड़क व नाली एक समान हो गयी. तेज धार व जलजमाव के कारण इस सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.

स्टेशन रोड हुआ लबालब

झमाझम बारिश से स्टेशन रोड की सड़क भी जलमग्न हो गयी. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बारिश के पानी के कारण सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से तालाब बन गया था.सड़क से निकल कर पानी ऑटो स्टैंड तक पसर गया था.

चुनवा टोली, कटहर टोली व नया टोली के कई घरों में घुसा पानी

झमाझम बारिश के कारण बहू बाजार पेट्रोल पंप के समीप पुल पर पानी ओवरफ्लो कर गया. नाली जाम होने के कारण यह पानी उफनते हुए चुनवा टोली, कटहर टोली व नया टोली के कई घरों में घुस गया.

तीन झोपड़ी गिरी

भारी बारिश के कारण साइट फोर धुर्वा में तीन झोपड़ी गिर गयी. इससे घर के अंदर रखे, बेड, बिस्तर व बरतन पूरी तरह से पानी में डूब गये.

बारिश के बाद लगा जाम

शनिवार की शाम राजधानी में बारिश के बाद विभिन्न इलाके में जल जमाव की स्थिति हाे गयी. वहीं बारिश छूटने के बाद अचानक सड़कों पर वाहनों का लोड बढ़ने से कई इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सबसे अधिक जाम कर्बला चौक पर लगने की सूचना मिलने पर पीसीआर के जवान पहुंचे और रूट डायवर्ट कर जाम क्लियर कराया. बहू बाजार, मुंडा चौक, रातू रोड चौक, मेन रोड, थड़पखना के आगे और सर्कुलर रोड पर भी जाम लगा रहा. दिन में भी अलबर्ट एक्का चौक और लालपुर चौक पर काफी देर तक जाम लगने से लोगों को परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें