रांची़ : 50 हजार रुपये नहीं देने पर लगाया चोरी का आरोप

रांची़ : चुटिया थाना क्षेत्र स्थित द्वारिकापुरी में शुक्रवार की देर रात शराब के नशे में जा रहे दो युवकों को सुनील नामक एक व्यक्ति ने पकड़ कर 50 हजार रुपये की मांग की. जब दोनों ने रुपये देने से इनकार कर दिया, तब सुनील ने हल्ला कर आस- पास के लोगों को बुला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 10:08 AM
रांची़ : चुटिया थाना क्षेत्र स्थित द्वारिकापुरी में शुक्रवार की देर रात शराब के नशे में जा रहे दो युवकों को सुनील नामक एक व्यक्ति ने पकड़ कर 50 हजार रुपये की मांग की. जब दोनों ने रुपये देने से इनकार कर दिया, तब सुनील ने हल्ला कर आस- पास के लोगों को बुला कर दोनों पर चोरी का आरोप लगा दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों युवक को पकड़ कर ले आयी. घटना की जानकारी जब शनिवार को चुटिया थाना प्रभारी को मिली, तब उन्होंने मामले की गहराई से जांच की. सच्चाई सामने आने के बाद उन्होंने दोनों युवकों को छोड़ दिया. पकड़ा गया एक युवक पेशे से डॉक्टर है, जबकि दूसरा डॉक्टर का मित्र है जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है.
वहीं एक दूसरे मामले में चुटिया थाना क्षेत्र के पोद्दार धर्मशाला के पास साइकिल सवार बच्चे ने जब खड़ी बाइक में टक्कर मार दी. इससे नाराज होकर प्रमोद नामक शख्स ने उस बच्चे को पीटा दिया. कुछ लोगों ने बीच- बचाव कर बच्चे को बचाया. मामले में मारपीट के आरोप में प्रमोद के खिलाफ चुटिया थान में शिकायत दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version