रांची : शौंडिक जाति के नाम पर बने संगठनों की गतिविधियों पर चर्चा

रांची : झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा की शौंडिक उपजाति के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को रेडियम रोड स्थित होटल आलोका में हुई. इस दौरान शौंडिक (सूढ़ी) जाति के नाम पर बने संगठनों की गतिविधियों अौर कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. इसके अलावा मोर्चा की नीतियों व कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर भी बात हुई. तीन प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 10:10 AM
रांची : झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा की शौंडिक उपजाति के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को रेडियम रोड स्थित होटल आलोका में हुई. इस दौरान शौंडिक (सूढ़ी) जाति के नाम पर बने संगठनों की गतिविधियों अौर कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. इसके अलावा मोर्चा की नीतियों व कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर भी बात हुई. तीन प्रस्ताव पारित हुए.
पहले प्रस्ताव के तहत शौंडिक (सूढ़ी) उपजाति के नाम पर बने संगठनों के बीच एकता एवं सामंजस्य बनाकर चलने तथा उन्हें शौंडिक (सूढ़ी) जाति के छात्रों, बेरोजगारों, व्यवसायियों-दुकानदारों व विभिन्न पेशों से जुड़े लोगों की समस्याअों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की बात कही गयी. दूसरे प्रस्ताव के तहत 15 सितंबर को रामगढ़ में वैश्य अधिकार सम्मेलन अौर दो अक्तूबर को हजारीबाग में सदभावना सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. तीसरे प्रस्ताव के तहत सरकार से आग्रह किया गया है कि अब तक शौंडिक, जायसवाल उपजाति के विधायकों व नेताअों की उपेक्षा की गयी है, इसलिए सरकार में बारहवां मंत्री शौंडिक जायसवाल विधायकों में से बनाया जाये. बैठक की अध्यक्षता महेश्वर साहू ने की