BREAKING NEWS
सिकिदिरी : गांवों में हाथी का उत्पात मकई की फसल रौंदी
सिकिदिरी : क्षेत्र के ग्रामीण शनिवार की रात हाथी के उत्पात से परेशान रहे. कुटे पंचायत के मुटा, भेलवाटोली व चाडू पंचायत के वनलोटवा के ग्रामीण रात भर दहशत में रहे. हाथी ने बारी में लगी मकई को रौंद कर नष्ट कर दिया है. वहीं मुटा गांव निवासी नागेश्वर महतो के घर का दरवाजा तोड़ […]
सिकिदिरी : क्षेत्र के ग्रामीण शनिवार की रात हाथी के उत्पात से परेशान रहे. कुटे पंचायत के मुटा, भेलवाटोली व चाडू पंचायत के वनलोटवा के ग्रामीण रात भर दहशत में रहे. हाथी ने बारी में लगी मकई को रौंद कर नष्ट कर दिया है.
वहीं मुटा गांव निवासी नागेश्वर महतो के घर का दरवाजा तोड़ कर धान खा गया. सुबह में हाथी कुटे जंगल की अोर जाते देखा गया. ग्रामीणों का कहना था कि विभाग का कोई भी पदाधिकारी गांव में हुई क्षति का जायजा लेने नहीं पहुंचा. इधर, वनपाल अशोक कुमार ने बताया कि हाथी भगाने के लिए वन सुरक्षा समिति को टॉर्च व पटाखा दिया गया है. क्षतिपूर्ति के लिए अंचलाधिकारी को लिखित सूचना देने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement