चान्हो : मदान से जर्जर सड़क की मरम्मत
श्रमदान से जर्जर सड़क की मरम्मत चान्हो : प्रखंड के रोल पंचायत में गुटुवा कदम टोली से अखरा तक करीब एक किलोमीटर जर्जर कच्ची सड़क की मरम्मत रविवार को ग्रामीणों ने श्रमदान से की. छोटे-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी उक्त सड़क चलने लायक नहीं रह गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि सब्जी उत्पादक क्षेत्र […]
श्रमदान से जर्जर सड़क की मरम्मत
चान्हो : प्रखंड के रोल पंचायत में गुटुवा कदम टोली से अखरा तक करीब एक किलोमीटर जर्जर कच्ची सड़क की मरम्मत रविवार को ग्रामीणों ने श्रमदान से की.
छोटे-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी उक्त सड़क चलने लायक नहीं रह गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि सब्जी उत्पादक क्षेत्र होने के कारण इस सड़क की किसानों के लिए विशेष महत्व है. सड़क की खराब स्थिति की कारण यहां आवागमन मुश्किल हो गया था. इसकी मरम्मत के लिए बीडीओ के अलावा जन प्रतिनिधियों के पास भी गुहार लगायी गयी थी, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
इसके बाद दूसरों का भरोसा छोड़ खुद ही इस सड़क की मरम्मत करने की ठानी. रविवार को गांव के लोगों ने ही श्रमदान से इसे चलने लायक बना दिया. इस दौरान पुरुषोत्तम कुमार दुबे, शकील अनवर, प्रदीप उरांव, मुख्तार अंसारी, दुर्गा उरांव, राजेंद्र भगत, कोइली उरांव, मुनेजा खातून सहित ग्रामीण मौजूद थे.
