Advertisement
रांची : लालू को पेशाब में दिक्कत, करानी होगी प्रोस्टेट की सर्जरी
राजीव पांडेय रांची : चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद करीब 12 प्रकार की बीमारियाें से पीड़ित हैं. उनका प्राेस्टेट बढ़ा हुआ है, जिससे उन्हें पेशाब में दिक्कत हो रही है. एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट मुंबई ने लालू प्रसाद को प्रोस्टेट का ऑपरेशन कराने की सलाह दी है. हालांकि, रिम्स और एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट […]
राजीव पांडेय
रांची : चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद करीब 12 प्रकार की बीमारियाें से पीड़ित हैं. उनका प्राेस्टेट बढ़ा हुआ है, जिससे उन्हें पेशाब में दिक्कत हो रही है. एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट मुंबई ने लालू प्रसाद को प्रोस्टेट का ऑपरेशन कराने की सलाह दी है. हालांकि, रिम्स और एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर प्रोस्टेट की दवा चला रहे हैं, लेकिन उससे ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है.
एेसे में ऑपरेशन ही विकल्प है.इधर, लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों की मानें, तो तत्काल उनका ऑपरेशन कराना संभव नहीं है, क्याेंकि शरीर में संक्रमण बढ़ा हुआ है.
संक्रमण कम होने का इंतजार किया जायेगा. लालू का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद इस विषय पर यूराेलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ अरशद जमाल से परामर्श का आग्रह करेंगे. रविवार को ग्लूकोमीटर से फास्टिंग (खाली पेट) शुगर की जांच की गयी, तो शुगर का लेवल 160 पाया गया. यह सामान्य से अधिक है. इलाज कर रहे डॉक्टर इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा किडनी में स्टोन भी है, जिसका इलाज चल रहा है.
इन बीमारियों से जूझ रहे हैं लालू
– अनियंत्रित डायबिटीज – हाई ब्लड प्रेशर – हार्ट की बीमारी – क्रोनिक किडनी फेल्याेर (स्टेज थ्री) – फैटी लीवर -किडनी स्टोन -फिस्चुला – हाइपर युरिसिमिया – फैटी हेपेटाइटिस – प्रोस्टेट – खून की कमी.
आज जारी किया जायेगा लालू प्रसाद का मेडिकल रिव्यू
गुरुवार को न्यायालय में समर्पण करने के बाद देर शाम लालू प्रसाद रिम्स में भर्ती हुए. गुरुवार व शुक्रवार को जांच के लिए उनके ब्लड का सैंपल जांच के लिया गया. शनिवार को कुछ रिपोर्ट आ गयी, जिसमें टीएलसी 12,600 पाया गया.
यानी शरीर में संक्रमण मिला. वहीं, रविवार व सोमवार को अन्य जांच की रिपोर्ट आ जायेगी. सूत्रों की मानें, तो सोमवार को अन्य विभाग के डॉक्टराें के साथ डॉ उमेश प्रसाद, डॉ डीके झा व डॉ जी मिंज बैठक कर परामर्श लेंगे. इसके बाद कोई निर्णय लिया जा सकता है.
लालू प्रसाद का प्राेस्टेट बढ़ा हुआ है, इस लिए उन्हें पेशाब में दिक्कत होगी ही. एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट ने भी ऑपरेशन की सलाह दी है, लेकिन संक्रमण कम होने तक आॅपरेशन पर विचार नहीं किया जा सकता है. यूराेलाॅजी के डाॅक्टर से परामर्श लिया जायेगा. सोमवार को सभी जांच रिपोर्ट अा जायेगी, जिस पर विचार किया जायेगा.
डॉ उमेश प्रसाद, यूनिट इंचार्ज,
मेडिसिन, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement