Advertisement
रांची : बाइक सवार ने ब्रिजफोर्ड की टीचर को मारी टक्कर, मौत
डिबडीह अलकापुरी में सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह अलकापुरी के समीप बाइक सवार नाबालिग ने ब्रिजफोर्ड स्कूल की शिक्षिका कल्पना दास (48 वर्षीय)को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात करीब 9. 15 बजे की है. घटना के बाद कल्पना को […]
डिबडीह अलकापुरी में सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह अलकापुरी के समीप बाइक सवार नाबालिग ने ब्रिजफोर्ड स्कूल की शिक्षिका कल्पना दास (48 वर्षीय)को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात करीब 9. 15 बजे की है.
घटना के बाद कल्पना को लेकर उनके पति इस्पात अस्पताल पहुंचे. लेकिन स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल जाने काे कहा. इसके बाद महिला को गुरूनानक अस्पताल ले जाया गया. बाद में महिला को मेडिका में भर्ती कराया गया.
वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविवार को घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस मेडिका अस्पताल पहुंची. कल्पना के पति का बयान लेकर मामले में कार्रवाई के लिए अावेदन डोरंडा थाना की पुलिस के पास भेज दिया. साथ ही पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
कैसे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार कल्पना रशियन हॉस्टल धुर्वा सीडी 569 की रहनेवाली थीं. उनके पति का नाम रमन कुमार दास है. वह संत जेवियर कॉलेज में गणित विभाग के एचओडी हैं. श्री दास के परिचित के अनुसार कल्पना शनिवार की रात पति के साथ मेकन गयी थीं. वहां डॉक्टर से मिलने के बाद कार से जा रही थीं.
इस बीच डिबडीह में किसी काम से रमन दास ने कार रोक दी. उनकी पत्नी सड़क पार कर दूसरी ओर कुछ सामान खरीदने के लिए चली गयीं. उस वक्त रमन भी साथ थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार एक नाबालिग ने कल्पना को धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गयीं.
इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट लग गयी. वहीं बाइक सवार भी सड़क पर गिर कर मामूली रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने नाबालिग को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. साथ ही उसकी बाइक भी जब्त कर ली है. पुलिस के अनुसार नाबालिग एक स्कूल का छात्र है. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. बताया जाता है कि घटना के वक्त वह काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था, जिससे वह नियंत्रण नहीं रख पाया और महिला को टक्कर मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement