रांची : चारा घोटाला के एक मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रिम्स के सुपर स्पेशलिटी वार्ड में भरती है़ं वहां उन्हें काफी परेशानी हो रही है़ सुपर स्पेशलिटी वार्ड होने के बावजूद बाथरूम का पाइप जाम है़ं इस कारण लालू के अलावा उस वार्ड के भर्ती सभी लोग परेशान है़ं
इस संबंध में दरभंगा के बहादुरपुर विधायक भोला यादव ने कहा कि लालू जिस कमरे में भरती हैं,उसका पाइप जाम है़ पाइप जाम होने के कारण कमरे में काफी बदबू आ रही है, बदबू के कारण उस कमरे में रहने में लालू को परेशानी हो रही है़ बताया जाता है कि रात में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है.
अस्पताल परिसर में रात भर भौंकते हैं कुत्ते, बाथरूम से भी आ रही है बदबू
पेइंग वार्ड में जाना चाहते हैं लालू
विधायक भोला यादव ने बताया कि लालू प्रसाद ने पेइंग वार्ड में जाने की इच्छा जतायी है़ इसके लिए रिम्स निदेशक से आग्रह किया गया है़ उन्होंने कहा कि अपने खर्चे हमलोग पेइंग वार्ड में जाना चाहते है़ं उन्होंने कहा कि उनका शुगर लेबल भी बढ़ा रहता है़
शुगर कंट्रोल करने के लिए डॉक्टरों ने उन्हें टहलने की सलाह दी है़, लेकिन सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में मरीज व उनके परिजनों का आना-जाना लगा रहता है और कॉरिडोर में टहलने का जगह नहीं है़ पेइंग वार्ड में मरीजों की संख्या कम है और कॉरिडोर में भी काफी जगह है़ लालू वहां आसानी से टहल सकते है़ं नहीं टहल पाने के कारण उनका शुगर लेबल कम नहीं हो रहा है़
सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में कुत्तों की भरमार
भोला यादव ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में कुत्तों का आतंक है़ रात भर कुत्ते भौंकते रहते है़ं इस कारण लालू प्रसाद सो नहीं पाते है़ं
खिड़की खुली रहती है तो कुत्तों के भौंकने की आवाज काफी जोर से आती है़ नहीं सो पाने के कारण उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है़ उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को मुंबई से जैसा लेकर आये थे, अभी वे वैसे ही है़ं अभी तबीयत यथावत है़ शनिवार को कुछ जांच हुई है. जांच के बाद दवा दी जायेगी तो उनके सेहत में कुछ सुधार होने की संभावना है़