टीएमसी से प्रताड़ित पुरूलिया के 70 भाजपा प्रतिनिधियों ने छोड़ा घर-बार, सूर्य मंदिर में लिये हुए हैं शरण
बुंडू : पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला के बाघमुंडी, झालदा, जयपुर, पाड़ा, आरसा, सिरकाबाद, सुइसा आदि गांव के करीब 70 लोग पिछले एक माह से घर-बार व रोजगार छोड़कर बुंडू के सूर्य मंदिर में शरण लिए हुए हैं. इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. इनका कसूर यह है कि ये भाजपा समर्थक हैं और […]
बुंडू : पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला के बाघमुंडी, झालदा, जयपुर, पाड़ा, आरसा, सिरकाबाद, सुइसा आदि गांव के करीब 70 लोग पिछले एक माह से घर-बार व रोजगार छोड़कर बुंडू के सूर्य मंदिर में शरण लिए हुए हैं.
इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. इनका कसूर यह है कि ये भाजपा समर्थक हैं और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के रूप में जीते हैं. भविष्य में इन्हें प्रखंड प्रमुख सहित कई बोर्ड के मेंबर के रूप में चुना जाना था. इससे पहले ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने इन्हें मारपीट कर भगा दिया. बुंडू में रह रहे शरणार्थी पहली बार 31 मई को आये थे.
छह जून को मामला शांत होने की उम्मीद में सभी घर लौटे, लेकिन पुन: इनके साथ मारपीट की गयी. गोपीनाथ मुंडा (ग्राम गागी) का हाथ तोड़ दिया गया. शरणार्थी बताते हैं कि भाजपा का झंडा थामने वाले को पिस्तौल व गांजा रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. टीएमसी नेता व कार्यकर्ता पुलिस थाने को पार्टी कार्यालय की तरह उपयोग कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर दमन कर रहे हैं.
दुलाल कुम्हार, त्रिलोचन महतो (दोनों बलरामपुर), जगन्नाथ टुडू (बोड़ाबाजार), दीपक मंडल, निरंजन गोप, दामोदर मंडल (सभी जयपुर) की अबतक पुलिस की ज्यादती से मौत हो चुकी है. मामले पर वहां की मीडिया, प्रेस व मानवाधिकार संगठन भी चुप्पी साधे हुए हैं.
बुंडू के सूर्य मंदिर में ये सभी प्रार्थना भवन में ठहरे हुए हैं. जहां इनके खाने-पीने की व्यवस्था संस्कृति विहार के कार्यक्रम संयोजक प्रमोद कुमार, कामता प्रसाद सिंह, राम महतो, चौधरी महतो, विवेक आनंद जायसवाल, कपिल महतो जन सहयोग से कर रहे हैं.