कृषि में चीन की को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अनुभव का लाभ झारखंड को मिलेगा : मुख्यमंत्री रघुवर दास

सीएम ने चीन के किसानों से फसलों के उत्पादन व तकनीक की जानकारी ली को-ऑपरेटिव के जरिये आनेवाले झारखंड के किसानों को मदद करेगी सरकार : सीएम आज फॉरबिडेन सिटी में बीजिंग कैपिटल म्यूजियम और व्हाइट क्लाउड टेंपल का जायजा लेगी टीम रांची : चीन दौरे के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 7:37 AM
सीएम ने चीन के किसानों से फसलों के उत्पादन व तकनीक की जानकारी ली
को-ऑपरेटिव के जरिये आनेवाले झारखंड के किसानों को मदद करेगी सरकार : सीएम
आज फॉरबिडेन सिटी में बीजिंग कैपिटल म्यूजियम और व्हाइट क्लाउड टेंपल का जायजा लेगी टीम
रांची : चीन दौरे के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने बीजिंग के शिनुआइ जिले में किसानों की को-ऑपरेटिव सोसाइटी का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन में किसान को-ऑपरेटिव सोसाइटी बना कर खेतों में बढ़िया उपज पैदा करते हैं.
चीन की को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अनुभव का लाभ झारखंड को भी होगा. झारखंड के विकास में जिस प्रकार महिलाओं का सखी मंडल बेहतर कार्य कर रहा है, उसी प्रकार चीन में कृषि के क्षेत्र में किसानों की सहकारी समिति ने अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
झारखंड के किसान कृषि में भी ऐसे ही मॉडल के जरिये लाभ उठा सकते हैं. झारखंड में जो किसान को-ऑपरेटिव सोसाइटी के जरिये खेती में आगे आयेंगे, राज्य सरकार उनकी पूरी मदद करेगी. को-ऑपरेटिव सोसाइटी के जरिये न सिर्फ हमारे किसानों को उन्नत तकनीक के इस्तेमाल का मौका मिलेगा, बल्कि कृषि उपज में भी इजाफा होगा.
मुख्यमंत्री ने शिनुआइ जिले में किसानों के साथ बात करते हुए फसलों के उत्पादन और उसके लिए प्रयोग की जाने वाली तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
शिनुआइ जिला चीन के महत्वपूर्ण ग्रीन फूड प्रोडक्शन बेस तथा एग्रीकल्चर साइंस डेमोंस्ट्रेशन एरिया के रूप में प्रसिद्ध है. मुख्यमंत्री समेत झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने चीन की विशाल दीवार (ग्रेट वाल ऑफ चाइना) को देखा.
चीन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यूनेस्को ने वर्ष 1987 से इसे विश्व धरोहर घोषित किया है. ग्रेट वाल ऑफ चाइना मिट्टी और पत्थर से बनी एक किलेनुमा दीवार है. इसे चीन के विभिन्न शासकों के द्वारा उत्तरी हमलावरों से रक्षा के लिए बनाया था. यह दीवार 6,400 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली है. इसका विस्तार चीन के पूर्व में शानहानुआन से पश्चिम में लोप नूर तक है.
चीन के प्रमुख नेताओं से बात करेगी टीम
मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में पांच दिवसीय दौरे पर गयी टीम के सदस्य चार सितंबर को फॉरबिडेन सिटी जायेंगे. यहां पर बीजिंग कैपिटल म्यूजियम और व्हाइट क्लाउड टेंपल का जायजा लेंगे. शाम में चीन के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे.
शिनुआइ जिला भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, विकास आयुक्त डीके तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल व मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव अंजन सरकार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version