23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर एशिया ने लांच किया विशेष ऑफर, “999 में घरेलू और “1399 में भरें अंतरराष्ट्रीय उड़ान

रांची : एयर एशिया ने बिग सेल प्रमोशन शुरू किया है, जो यात्रियों को एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के 120 स्थानों से जोड़ेगी. बिग मेंबर्स 19 फरवरी से 26 नवंबर 2019 के बीच की यात्रा के लिए नौ सितंबर 2018 के तक बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए ऑल-इन वन-वे किराया घरेलू उड़ान के […]

रांची : एयर एशिया ने बिग सेल प्रमोशन शुरू किया है, जो यात्रियों को एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के 120 स्थानों से जोड़ेगी. बिग मेंबर्स 19 फरवरी से 26 नवंबर 2019 के बीच की यात्रा के लिए नौ सितंबर 2018 के तक बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए ऑल-इन वन-वे किराया घरेलू उड़ान के लिए 999 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए 1399 रुपये से शुरू होगा. यह ऑफर एयर एशिया के ग्रुप नेटवर्क एयर एशिया इंडिया (उड़ान कोड आई-5), थाई एयर एशिया (उड़ान कोड एफडी) एवं एयर एशिया एक्स (उड़ान कोड डी-7) पर उपलब्ध होगा.
यह छूट एयर एशिया डॉट कॉम और एयर एशिया मोबाइल एप द्वारा की गयी बुकिंग पर लागू होगी. 999 रुपये से शुरू होनेवाले ऑल-इन वन-वे किराया के साथ यात्री 21 घरेलू स्थानों रांची, बेंगलुरु, नयी दिल्ली, कोलकाता, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, गुवाहाटी, इंफाल, विशाखापट्नम, हैदराबाद, श्रीनगर, बागडोगरा, भुवनेश्वर, नागपुर, इंदौर, सूरत, अमृतसर और चेन्नई के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए यात्री कुआलालंपुर, बैंगकॉक, क्राबी, सिडनी, ऑकलैंड, मेलबोर्न, सिंगापुर, बाली आदि स्थानों के टिकट 1399 रुपये के शुरुआती ऑल-इन वन-वे किराया के साथ बुक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें