Advertisement
फिर धूमिल हुई रिम्स की छवि : जूनियर डॉक्टर ने मरीज के परिजन को पीटा कहा – इतनी ही जल्दी थी, तो रिम्स क्यों आये
राजधानी में वायरल हुआ वीडियो, स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा रांची : स्टेशन रोड में पटेल चौक स्थित राजधानी होटल के संचालक अभिजीत कुमार को रविवार रात 9:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उनके जबड़े में लगी है. घटना चुटिया स्थित अमरावती कॉलोनी में उनके घर के समीप हुई थी. परिजन उन्हें आनन-फानन […]
राजधानी में वायरल हुआ वीडियो, स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा
रांची : स्टेशन रोड में पटेल चौक स्थित राजधानी होटल के संचालक अभिजीत कुमार को रविवार रात 9:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उनके जबड़े में लगी है. घटना चुटिया स्थित अमरावती कॉलोनी में उनके घर के समीप हुई थी. परिजन उन्हें आनन-फानन में लेकर रिम्स के इमरजेंसी में पहुंचे.
मरीज की हालत गंभीर बताते हुए परिजन इमरजेंसी में मौजूद जूनियर डॉक्टर पर जल्द इलाज शुरू करने का दबाव बनाने लगे. इस पर जूनियर डॉक्टर आक्रोशित हो गया. उसने कहा : जब इतनी ही जल्दी थी, तो इसे रिम्स में लेकर क्यों आये?
इसके बाद परिजन और जूनियर डॉक्टर में बकझक शुरू हो गयी. जूनियर डॉक्टर ने इमरजेंसी में तैनात गार्ड और सैप के जवानों को बुलाकर परिजन को बाहर निकालने को कहा. इस पर सैप के जवान और गार्ड परिजन को खींच कर इमरजेंसी से बहार निकालने लगे. इस दौरान परिजन डॉक्टर और अस्पताल की व्यवस्था को कोस रहा था, जो जूनियर डॉक्टर को नागवार लगा.
वह पीछे से दौड़ते हुए आया और मरीज के परिजन को पीटने लगा. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड और सैप के जवान मूक दर्शक बने रहे. मरीज के अन्य परिजन ने किसी तरह बीच-बचाव किया. इधर, मरीज का ही एक परिजन इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा था, जो सुबह होते-होते पूरी राजधानी में वायरल हो गया.
रिम्स निदेशक ने बनायी तीन सदस्यीय कमेटी
इमरजेंसी में रविवार रात हुई मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने की जानकारी जब रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव को हुई, तो उन्होंने ने भी वीडियो को देखा. मामले की गंभीरता काे देखते हुए निदेशक ने अानन-फानन में जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बना दी. रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप को टीम का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि, डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद और उपाधीक्षक डाॅ संजय कुमार टीम के सदस्य हैं. निदेशक ने इस जांच टीम से 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.
विवाद शांत हुआ, तो रिम्स के ईएनटी विभाग में भर्ती किया गया मरीज को
रिम्स के इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टर से हुए विवाद जब शांत हुआ, तो घायल अभिजीत कुमार को यहीं के ईएनटी विभाग में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जबड़े में गोली लगे होने के कारण वह बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं.
अभिजीत ने कहा : गोली किसने मारी, पता नहीं
अभिजीत कुमार के लिखित बयान पर चुटिया थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ गोली चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चुटिया थाना प्रभारी अनिल कर्ण ने अभिजीत का बयान लिया. बोलने में अक्षम अभिजीत ने पुलिस को लिख कर दिया है कि गोली किसने चलायी, उन्हें पता नहीं है.
वह डोरंडा से चुुटिया आये थे और पैदल ही अमरावती जा रहे थे. उस समय वह थोड़ा नशे में भी थे. उसी समय किसी ने उन पर गोली चला दी. गोली उनके जबड़े में लगी और वे गिर गये. आसपास के लोगों ने उसे रिम्स में भर्ती कराया.
मेडिसिन वार्ड में परिजनों ने किया हंगामा : रिम्स के मेडिसिन वार्ड में सोमवार को एक मरीज के परिजनों ने इलाज को लेकर हंगामा किया. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जांच का निर्देश : मामले की जानकारी होने पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रिम्स निदेश से पूरे मामले की जानकारी ली. निदेशक को जांच टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना से रिम्स की छवि खराब होती है. इसलिए दोषियाें पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
जूनियर डॉक्टर ने कहा : मारपीट का वीडियो वायरल होने पर जूनियर डॉक्टर ने जेडीए के जरिये अपना पक्ष रखा है. उनका कहना है कि नशे में धुत्त दो लोग आकर चिल्लाने लगे. कहा : मरीज को देखो नहीं, तो तुम्हें भी गाेली डाल देंगे. दाे मिनट बाहर आओ डालकर दिखाते हैं. सुरक्षा गार्ड आने पर वे किसी तरह बाहर निकले.
इमरजेंसी में मारपीट का वीडियो मेरे पास भी आया है. इसमें मरीज के परिजन इमरजेंसी में तैनात जूनियर डॉक्टर से उग्र व्यवहार करते दिख रहे हैं. हालांकि, किसी भी मरीज के इलाज के दौरान हमारे डॉक्टरों को संयम रखना चाहिए. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दिया गया है.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement