गोमो : रांची-पटना जनशताब्दी ट्रेन में अफरा-तफरी
रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12366) की बोगी से धुआं निकलने के कारण मंगलवार को गोमो स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. बाद में खराबी को दूर कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस गोमो में रुकी तो यात्रियों ने देखा कि बोगी संख्या डी-8 तथा डी-9 कोच […]
रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12366) की बोगी से धुआं निकलने के कारण मंगलवार को गोमो स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. बाद में खराबी को दूर कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस गोमो में रुकी तो यात्रियों ने देखा कि बोगी संख्या डी-8 तथा डी-9 कोच के बीच नीचे से धुआं निकल रहा है. इससे खलबली मच गयी. सूचना मिलते ही कैरेज विभाग के कर्मचारी पहुंचे और गड़बड़ी को दूर किया. सूत्रों की माने तो ट्रेन की उक्त बोगी में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुंआ निकल रहा था. इससे ट्रेन गोमो स्टेशन से दस मिनट देर से खुली.