रांची : 675 करोड़ रुपये की लागत से गेतलसूद और धुर्वा डैम में बनेंगे फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट

150 मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य रांची : राजधानी रांची के गेतलसूद और धुर्वा डैम में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाये जायेंगे. गेतलसूद में प्रस्तावित पावर प्लांट की क्षमता 100 मेगावाट की होगी और धुर्वा डैम में 50 मेगावाट की. जेरेडा द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. गौरतलब है कि भारत सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 9:41 AM
150 मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य
रांची : राजधानी रांची के गेतलसूद और धुर्वा डैम में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाये जायेंगे. गेतलसूद में प्रस्तावित पावर प्लांट की क्षमता 100 मेगावाट की होगी और धुर्वा डैम में 50 मेगावाट की. जेरेडा द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है.
गौरतलब है कि भारत सरकार की सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन अॉफ इंडिया(सेकी) ने दोनों डैम का सर्वे कर कहा है कि दोनों डैम में कुल 150 मेगवाट क्षमता तक के सोलर पावर प्लांट लग सकते हैं. बताया गया कि इस फ्लोटिंग पावर प्लांट को डैम के पानी पर रख दिया जायेगा. इससे पानी के वाष्प बनने की प्रक्रिया भी कम होगी और लगभग पांच प्रतिशत पानी की बचत भी होगी. एक मेगावाट पर लागत 4.5 करोड़ रुपये का आता है. यानी 150 मेगावाट के पावर प्लांट बनाने में लगभग 675 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

Next Article

Exit mobile version