रांची : एचइसी प्रबंधन ने रांची नगर निगम से मांगा क्षेत्र के विकास कार्यों का प्रस्ताव
रांची : को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. इसमें एचइसी क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए एचइसी प्रबंधन द्वारा रांची नगर निगम को एनओसी नहीं दिये जाने का मुद्दा उठा. बैठक में मेयर ने कहा कि एचइसी क्षेत्र में नगर निगम के छह वार्ड पड़ते हैं. लेकिन, […]
रांची : को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. इसमें एचइसी क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए एचइसी प्रबंधन द्वारा रांची नगर निगम को एनओसी नहीं दिये जाने का मुद्दा उठा. बैठक में मेयर ने कहा कि एचइसी क्षेत्र में नगर निगम के छह वार्ड पड़ते हैं. लेकिन, एचइसी द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने के कारण इन वार्डों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. वार्ड कार्यालय, सामुदायिक भवन व पार्क के नहीं होने से संबंधित क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
मेयर के इस आग्रह पर एचइसी के सीओटी(चीफ ऑफ टाउनशिप) हेमंत गुप्ता ने कहा कि एचइसी क्षेत्र में जिन जगहों पर विकास कार्य कराने हैं, रांची नगर निगम उनका प्रस्ताव दे. एचइसी प्रबंधन उसे अपने बोर्ड की बैठक में लाकर एनओसी देने पर विचार करेगा. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त संजय कुमार, वार्ड पार्षद वेद प्रकाश, उर्मिला यादव, दीपक लोहरा, सुचीता रानी, आनंद मूर्ति और कृष्णा महतो प्रबंधक संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
क्षेत्र में 60 डस्टबिन लगायेगा एचइसी प्रबंधन : एचइसी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एचइसी प्रबंधन 60 जगहों पर डस्टबिन लगायेगा. प्रबंधन द्वारा लगाये गये डस्टबिन में लोग कचरा फेंकेंगे. नगर निगम के वाहन इस कचरे का उठाव करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि एचइसी और नगर निगम के बीच समन्वय बना हुआ रहे, इसके लिए निगम व एचइसी के अधिकारियों के बीच हर दो माह में एक बैठक होगी. बैठक में किसी भी मुद्दे पर चर्चा कर उसका हल निकाला जायेगा.