झारखंड में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस : किसी ने गुरुजी को दिया उपहार, तो कहीं काटा गया केक

रांची : बुधवार को झारखंड में पांच सितंबर यानी शिक्षक दिवस के मौके पर बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर कहीं पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम के दौरान गुरुओं के सम्मान में केक काटे गये और फिर उन्हें बच्चों की ओर से उपहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 7:46 PM

रांची : बुधवार को झारखंड में पांच सितंबर यानी शिक्षक दिवस के मौके पर बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर कहीं पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम के दौरान गुरुओं के सम्मान में केक काटे गये और फिर उन्हें बच्चों की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया. झारखंड की राजधानी रांची में कई स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें : शिक्षक दिवस आज, दिल्ली से रांची तक सम्मानित किये जायेंगे झारखंड के शिक्षक, दो को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

रांची के हरमू कॉलोनी स्थित विद्यानगर करम चौक पर तिवारी क्लासेज में शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान संस्थान के निदेशक सोनू तिवारी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन आदर्शों पर चलने की अपील की. साथ ही उन्होंने गुरु के जीवन में महत्व के बारे में प्रकाश भी डाला. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधांशु, माही, आदर्श जितेंद्र, रानी, श्रीनिधि आदि छात्रों का विशेष योगदान रहा.

झारखंड की राजधानी रांची में ही कोकर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. इस मौके पर स्कूल के संरक्षक हीरालाल, प्रधानाचार्य रुक्मणि दुबे, स्कूल की अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं.

वहीं, ज्योति पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम बच्चों के द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी राजीव रंजन मिश्रा उपस्थित थे. शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य प्रभात कुमार रथ , निवेदिता रथ , बबीता कुमारी , असलम , रंजीत कुमार ,, सुदीप्ता घोष का स्वागत किया. कार्यक्रम में श्री मिश्रा ने गुरु शिष्य परंपराओं पर प्रकाश डाला एवं अपने गुरु को भी शिक्षक दिवस की बधाई दी.

इसके अलावा, राज्य के गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. बाल विकास विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी करुणाशंकर दुबे के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई.

विशिष्ट अतिथि कैलाशपत्ति मिश्र ने राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला. वही विद्या भारती विद्यालय, प्रज्ञमार्ग दर्शन कोचिंग, सहित विधालयो में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनायी गयी़ मौके पर नवल किशोर गुप्ता, राधेश्याम पांडेय, शिवशंकर राम, अजय यादव, अशोक कुमार,पंकज गुप्ता, प्रमोद कुमार, दयानंद यादव सहित सैकड़ों छात्र छात्राए मौजूद थे.

लोहरदगा के गुरुकुल भारती में डॉ राधा कृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. मौके पर विद्यालय के परमेश्वर साहु, मनोज साहु, मनीष कुमार साहु के द्वारा डॉ राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाया गया. बीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल-विष्णुगढ़, एमएन इंस्टीट्यूट में कई कार्यक्रम हुए. मुख्य अतिथि डॉ एसएन लाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की. पेंशनर समाज से जुड़े लोगों एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया. छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं से आये गिफ्ट के स्थान पर नकद राशि इकट्ठा की गयी. एकत्रित 5100 की राशि चीफ मिनिस्टर डिस्टरेल रिलीफ फंड में देने की बात कही गयी. मौके पर प्रमुख महेंद्रनाथ मिश्र, अंजलि कुमारी, आशा, बबली, दीपा, गुंजा, खुशबू, पुष्पा, रजनी, श्वेता, अंजू, दीपिका, रिचा, आशीष, अभिषेक, संतोष, विक्की, किशोर कुमार मंडल, वीरेंद्र उपाध्याय, चमन राम प्रजापति, बाल गोविंद प्रसाद, ठाकुर पांडेय, महंत पांडेय, अनुसूर्या देवी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version