रांची : भारतीय मजदूर संघ रांची जिला द्वारा गुरुवार को उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया. संघ के महामंत्री अरविंद सिंह ने भारत सरकार द्वारा फिक्सड टर्म इंप्लाॅयमेंट कानून एवं मजदूरों की अन्य समस्याओं के विरोध में आपत्ति जतायी है.
कहा कि फिक्सड टर्म इंप्लायमेंट जो 16 मार्च 2018 को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की अधिसूचना के द्वारा जारी किया गया है, इस कानून को संघ देश के मजदूरों के लिए काला कानून मानता है.
इसलिए केंद्र सरकार इस कानून को अविलंब वापस ले. उन्होंने ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, ठेका मजदूरों को जिस उद्योग में हैं वहीं समायोजित करने, ठेका श्रमिकों को बोनस, पेंशन, ग्रेच्युटी का मिलना सुनिश्चत करने, केंद्रीय परिधि में आनेवाले उद्योगों का केंद्रीय वेतनमान ही लागू करने, राज्य सरकार का नहीं न्यूनतम वेतन देने, सभी प्रतिष्ठानों एवं उद्योगों में सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष करने की मांग की.