रांची : विवादास्पद बयान मामले में राहुल गांधी की ओर से जवाब दाखिल किया गया
रांची : प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विवादास्पद बयान से संबंधित मामले में सुनवाई हुई. मामले में राहुल गांधी के अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा की ओर से जवाब दाखिल किया गया. इस दौरान अदालत में आउटलुक मैगजीन की फोटोकॉपी व सोहराबुद्दीन हत्याकांड की चार्जशीट भी जवाब के साथ प्रस्तुत […]
रांची : प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विवादास्पद बयान से संबंधित मामले में सुनवाई हुई. मामले में राहुल गांधी के अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा की ओर से जवाब दाखिल किया गया. इस दौरान अदालत में आउटलुक मैगजीन की फोटोकॉपी व सोहराबुद्दीन हत्याकांड की चार्जशीट भी जवाब के साथ प्रस्तुत की गयी.
इस दौरान राहुल की अोर से पक्ष रखते हुए अधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जिस समय अमित शाह भाजपा अध्यक्ष बने थे, उस समय उनके खिलाफ अपहरण, रंगदारी, हत्या सहित लगभग नौ धाराअों के तहत मुकदमा चल रहा था. अधिवक्ता ने अदालत में बताया कि कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने यही कहा था कि भाजपा में हत्या के आरोपी को भी अध्यक्ष के रूप में स्वीकार किया जाता है, पर ऐसा कांग्रेस में नहीं है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी के कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान दिये गये बयान के बाद देश के कई स्थानों में उनके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताअों ने मुकदमा दायर किया है. रांची में भी भाजपा कार्यकर्ता नवीन झा ने अदालत में शिकायतवाद दायर किया था.