रांची : पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करे सरकार : हेमंत सोरेन

रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार के कर-आतंकवाद (टैक्स-टेररिज्म) से जनता त्रस्त है. पिछले चार वर्षों में गरीबों, मजदूरों और मध्यम वर्ग पर भिन्न-भिन्न प्रकार के कर लगा कर इनको तबाह कर दिया गया है. विश्व बाजार में वर्ष 2013 की तुलना में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आयी, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 6:50 AM
रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार के कर-आतंकवाद (टैक्स-टेररिज्म) से जनता त्रस्त है. पिछले चार वर्षों में गरीबों, मजदूरों और मध्यम वर्ग पर भिन्न-भिन्न प्रकार के कर लगा कर इनको तबाह कर दिया गया है. विश्व बाजार में वर्ष 2013 की तुलना में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आयी, लेकिन भारत में डीजल- पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं.
आज डीजल 70 के ऊपर और पेट्रोल 80 रुपये के ऊपर है.कीमतों में यह वृद्धि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वसूले जा रहे टैक्स के कारण है. झामुमो सरकार से मांग करती है कि पेट्रोल-डीजल को अविलंब जीएसटी में शामिल किया जाये. जीएसटी में शामिल होते ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आयेगी. श्री सोरेन गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
गरीबों से हो रही लूट पर चुप नहीं बैठेगा झामुमो : श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार में फकीरों को लूटा जा रहा है. झामुमो गरीबों से हो रही इस लूट पर चुप नहीं रहेगा. टैक्स के सिरिंज से गरीबों का खून निकाला जा रहा है. यह पाप है. इस पाप के लिए जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 19.50 रुपये के आस-पास टैक्स ले रही है. यूपीए सरकार में यह 9.30 रुपये के आस-पास था. यही कारण है कि आज पेट्रोल-डीजल महंगा है. आज महंगाई से गांव में हाहाकार है. ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक मजदूरी में कमी आयी है. जिस दर से महंगाई बढ़ रही है, उस दर से मजदूरी नहीं बढ़ी है. महंगाई गरीब, किसान और मजदूरों की गाढ़ी कमाई को लूट रही है.
टैक्स लगा कर वसूले 10 लाख करोड़ रुपये
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछले चार वर्षों में भारत सरकार सिर्फ पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा कर लगभग 10 लाख करोड़ रुपये की वसूली कर चुकी है. यह कर-आतंकवाद नहीं है तो क्या है? सीएजी रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने वर्ष 2015-16 में सिर्फ डीजल व पेट्रोल से लगभग दो लाख करोड़ रुपये लूटा है. आज 38.17 रुपये का डीजल 70-75 व 40.78 रुपये का पेट्रोल 80-85 रुपये में मिल रहा है. दूसरी ओर देश के उद्योगपतियों को 2.25 लाख करोड़ की कर छूट विभिन्न रूपों में दी गयी है. भाजपा सरकार में गरीब, मजदूर बेहाल और पूंजीपति मालामाल हैं.
सरकार शिलान्यास व सत्यानाश के सिवा कुछ नहीं कर रही
प्रधानमंत्री के 23 सितंबर के झारखंड दौरे पर पूछे गये सवाल के जवाब में श्री सोरेन ने कहा कि सरकार शिलान्यास व सत्यानाश के सिवा कुछ नहीं कर रही है. सरकार बताये गेतलसूद का क्या हुआ? गोड्डा में अडानी कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. कोलेबिरा विधानसभा उप चुनाव के बारे में कहा कि समय आने पर पार्टी निर्णय लेगी. किसी भी हालत में भाजपा उप चुनाव नहीं जीतेगी.

Next Article

Exit mobile version