Advertisement
मुख्यमंत्री समेत झारखंड के प्रतिनिधि आज लौटेंगे, सीएम ने कहा, सबसे बड़ा फूड प्रोसेसिंग हब बनेगा झारखंड
जेमिन ने फूड प्रोसेसिंग पैकेजिंग और क्वालिटी टेस्टिंग की जानकारी दी मुख्यमंत्री ने ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट के लिए चीन के दल को किया आमंत्रित सब्जियों के उत्पादन और फूड प्रोसेसिंग की संभावनाओं के बारे में कराया अवगत रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिष्टमंडल के साथ गुरुवार को जेनजो सिटी स्थित शेनचुवान कंपनी […]
जेमिन ने फूड प्रोसेसिंग पैकेजिंग और क्वालिटी टेस्टिंग की जानकारी दी
मुख्यमंत्री ने ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट के लिए चीन के दल को किया आमंत्रित
सब्जियों के उत्पादन और फूड प्रोसेसिंग की संभावनाओं के बारे में कराया अवगत
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिष्टमंडल के साथ गुरुवार को जेनजो सिटी स्थित शेनचुवान कंपनी की फूड प्रोसेसिंग यूनिट का भ्रमण किया.
मुख्यमंत्री ने कंपनी के चेयरमैन शेन जेमिन को झारखंड में सब्जियों के उत्पादन और फूड प्रोसेसिंग की संभावनाओं के बारे में अवगत कराया. साथ ही झारखंड की फूड प्रोसेसिंग नीति तथा उद्योगों के लिए सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी. इसके अलावा उन्हें झारखंड आकर इन संभावनाओं को समझने के लिए आमंत्रित किया.
मुख्यमंत्री ने 29-30 नवंबर को आयोजित होनेवाले ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट के लिए उन्हें और उनके डेलीगेट्स को आमंत्रित किया. साथ ही आश्वस्त किया कि कंपनियों को सारी सुविधाएं दी जायेंगी. झारखंड की स्थानीय कंपनियां के साथ बैठक करायी जायेगी, ताकि सिर्फ निवेश ही नहीं बल्कि तकनीक ट्रांसफर से लेकर तकनीक सहयोग तक हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि आनेवाले दिनों में झारखंड भारत का सबसे बड़ा फूड प्रोसेसिंग हब बनेगा.
आयुष्मान भारत समेत चार योजनाओं की होगी शुरुआत : सीएम : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चीन से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड की धरती से होगी.
यह झारखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. देश के साथ-साथ झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता को इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार है.
प्रधानमंत्री इस दिन कोडरमा और चाईबासा में नये मेडिकल कॉलेज, रांची में टर्शियरी केअर कैंसर सेंटर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. साथ ही बिरसा मुंडा कारागार का रेस्टोरेशन एवं रेनोवेशन और बिरसा मुंडा म्यूजियम में कंवर्जन की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा गोल्डेन रिकार्ड्स (ई-कार्ड्स) के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे.
फूड प्रोसेसिंग की संभावनाओं का करेंगे अध्ययन : जेमिन
शेन जेमिन ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वे भारतीय बाजार और झारखंड में फूड प्रोसेसिंग की संभावनाओं का अध्ययन करेंगे. साथ ही आगे की कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में बड़े पैमाने पर सब्जियों का उत्पादन होता है. उसका किस तरह प्रोसेसिंग हो सकता है. इस पर भी वह अवश्य पहल करेंगे.
सीएम ने फूड प्रोसेसिंग प्लांट का किया दौरा
इससे पहले शेन जेमिन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास और शिष्टमंडल का स्वागत किया. लगभग एक घंटे तक अपने प्लांट के विभिन्न सुविधाओं फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और क्वालिटी टेस्टिंग आदि कैसे की जाती है, इसकी जानकारी दी.
नेशनल स्टैंडर्ड क्वालिटी को बरकरार रखते हुए सब्जियां सहित कई अन्य उत्पादों की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करके एक्सपोर्ट किये जाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस प्लांट में लगभग आठ हजार कर्मी काम करते हैं. पूरे चीन में इस कंपनी के सात प्लांट हैं और लगभग 10 हजार लोग इस कंपनी में काम करते हैं. इस कंपनी का टर्न ओवर करीब 10 बिलियन यूआन यानि लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के बराबर है.
सकारात्मक वातावरण में हुई वार्ता
चीन दौरे पर गये प्रतिनिधियों के अनुसार वार्ता सकारात्मक वातावरण में हुई. इसमें ऐसी संभावना बनी है कि झारखंड में भी फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा मिल सके. झारखंड की स्थानीय कंपनियों को बेहतर तकनीक का लाभ मिल सके. चीन के दौरे में मुख्यमंत्री का जोर रहा है कि चीन की वैसी कंपनी जो अधिक से अधिक एक्सपोर्ट करती है तथा जो फूड प्रोडक्ट की प्रोसेसिंग करते हैं, उनका निवेश झारखंड में अधिक से अधिक किस प्रकार से हो.
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गये शिष्टमंडल में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, विकास आयुक्त डीके तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल व मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव अंजन सरकार शामिल हैं.
मुख्यमंत्री समेत झारखंड के प्रतिनिधि आज लौटेंगे
पांच दिवसीय चीन दौरे पर गये मुख्यमंत्री व झारखंड के प्रतिनिधि सात सितंबर को दिल्ली लौटेंगे. झारखंड के प्रतिनिधि शुक्रवार को सुबह नौ बजे विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. शाम में दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने को लेकर वहीं रुक सकते हैं. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आठ व नौ सितंबर को दिल्ली में होनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement