हर बार बरसात में टापू बन जाता है बुढ़मू का चकलू टोल, कब बदलेगी ये तस्‍वीर

बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के मक्का पंचायत का चकलू टोला बरसात में टापू बन जाता है. तसवीर में दिख रहे बच्चे चकलू नदी पार कर पढ़ाई के लिए राजकीय मध्य विद्यालय मक्का जा रहे हैं. पानी से पैंट भीग न जाये, इसलिए बच्चों ने पैंट खोल रखी है. बरसात में ग्रामीण नदी के दोनों छोर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 7:05 AM
बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के मक्का पंचायत का चकलू टोला बरसात में टापू बन जाता है. तसवीर में दिख रहे बच्चे चकलू नदी पार कर पढ़ाई के लिए राजकीय मध्य विद्यालय मक्का जा रहे हैं. पानी से पैंट भीग न जाये, इसलिए बच्चों ने पैंट खोल रखी है.
बरसात में ग्रामीण नदी के दोनों छोर पर रस्सी बांध कर उसी के सहारे आते-जाते हैं. विगत वर्ष रस्सी के सहारे नदी पार करने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद विधायक व अधिकारियों द्वारा शीघ्र पुल बनवाने की बात कही गयी थी. लेकिन, एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है. स्थानीय विधायक डॉ जेसी राम ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. वहां जिला योजना से पुल का निर्माण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version