रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का इलाज रिम्स में डॉ उमेश प्रसाद की देखरेख में चल रहा है. डॉ प्रसाद ने गुरुवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. इसमें बताया गया है कि लालू प्रसाद का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है.
गुरुवार की सुबह उनका ब्लड शुगर 159 है, जबकि बुधवार की रात ब्लड शुगर 175 था. बताया गया कि उनकी इसीजी रिपोर्ट एशियन हार्ट भेजी गयी थी. वहां के चिकित्सकों के अनुसार, लालू प्रसाद की स्थिति सामान्य नहीं है. इंसुलिन का डोज भी बढ़ाया गया है. पहले उन्हें 30 यूनिट इंसुलिन दिया जाता था. अब इसे बढ़ा कर 36 कर दिया गया है.