पेट्रोल इफेक्ट : अब सजना-संवरना होगा महंगा, जरूरी चीजों की कीमतें भी बढ़ेंगी
रांची : पेट्रोल की आग में साज-शृंगार भी जल जायेंगे. एक-दो दिन में सजना-संवरना भी मुश्किल हो जायेगा. यह सब होगा पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से. जी हां, बाजार के जानकार कह रहे हैं कि साज-शृंगार के ऐसे सामान, जो पेट्रोलियम पदार्थों से बनते हैं, उनकी कीमतें जल्दी ही 10 फीसदी तक बढ़ […]
रांची : पेट्रोल की आग में साज-शृंगार भी जल जायेंगे. एक-दो दिन में सजना-संवरना भी मुश्किल हो जायेगा. यह सब होगा पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से. जी हां, बाजार के जानकार कह रहे हैं कि साज-शृंगार के ऐसे सामान, जो पेट्रोलियम पदार्थों से बनते हैं, उनकी कीमतें जल्दी ही 10 फीसदी तक बढ़ जायेंगी.
इसमें रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें साबुन, डिटरजेंट, त्वचा की देखभाल वाली चीजें, बिस्कुट, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट व एयरफ्रेशनर्स भी शामिल हैं. दरअसल, इन आइटम्स में पेट्रोलियम पदार्थों का इस्तेमाल होता है.
घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से इनकी कीमतें भी बढ़ जाती हैं. यही वजह है कि आगामीसप्ताह में इन चीजों के लिए आपको 5-8 फीसदी तक अधिक मूल्य चुकाना पड़ सकता है.