जेपीएससी ने विवि से पूछा, नियुक्ति पर रोक लगायें या नहीं, स्पष्ट करें
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने रांची विवि व विनोबा भावे विवि प्रशासन से पूछा है कि विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दें या नहीं, इसे स्पष्ट करें. जेपीएससी ने विवि से उस पत्र के आलोक में जानकारी मांगी है, जिसमें विवि द्वारा यूजीसी के पत्र को संलग्न […]
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने रांची विवि व विनोबा भावे विवि प्रशासन से पूछा है कि विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दें या नहीं, इसे स्पष्ट करें. जेपीएससी ने विवि से उस पत्र के आलोक में जानकारी मांगी है, जिसमें विवि द्वारा यूजीसी के पत्र को संलग्न कर सिर्फ आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही थी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर यूजीसी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया पर अविलंब रोक लगाने का आदेश दिया है. मंत्रालय ने विवि शिक्षक का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित रहने की स्थिति में प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाने की बात कही है.
यूजीसी ने विवि को एक माह पूर्व ही नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने से संबंधित पत्र भेज दिया था, लेकिन विवि प्रशासन ने उक्त पत्र के आलोक में राज्यपाल सह कुलाधिपति व झारखंड उच्च शिक्षा विभाग को पत्र भेज कर मार्गदर्शन मांगा. दोनों जगहों से कोई जवाब नहीं मिलने की स्थिति में विवि ने यूजीसी के निर्देश के साथ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जेपीएससी को पत्र भेज दिया. नियमानुसार नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने का निर्देश विवि की तरफ से ही जेपीएससी को भेजना है. जेपीएससी ने 1093 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन जमा करा लिया है.