लोडेड पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

पिस्कानगड़ी : पुलिस उपाधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एडचोरो रेलवे पुल के समीप गश्ती के दौरान कयूम अंसारी व निजाउल अंसारी नामक दो युवकों को खदेड़ कर पकड़ा. तलाशी में क्यूम अंसारी के पास से नाइन एमएम की लोडेड पिस्टल मिली. पिस्टल में दो गोली थी. वहीं निजाउल के पास 7.6 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 3:41 AM

पिस्कानगड़ी : पुलिस उपाधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एडचोरो रेलवे पुल के समीप गश्ती के दौरान कयूम अंसारी व निजाउल अंसारी नामक दो युवकों को खदेड़ कर पकड़ा. तलाशी में क्यूम अंसारी के पास से नाइन एमएम की लोडेड पिस्टल मिली. पिस्टल में दो गोली थी. वहीं निजाउल के पास 7.6 एमएम की लोडेड पिस्टल मिली. जिसमें चार गोली थी. क्यूम बरसा (नगड़ी) व निजाउल गांव, जोजरो, थाना कुडू, लोहरदगा का रहनेवाला है. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. गश्ती में डीएसपी विजय कुमार सिंह के साथ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, चंदेश्वरी प्रसाद, शिवपुकार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अजेंद्र कुमार सिंह, रंजीत पिंगुआ, शिवकुमार साह, उपेंद्र सिंह, सहदेव मुर्मू, पवन एक्का व रामजीत हांसदा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version