15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा- कौशल प्रशिक्षण के बाद नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं युवा, रिपोर्ट दें अधिकारी

मुख्य सचिव ने एक लाख युवाअों को रोजगार देने की समीक्षा की, कहा रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा है कि कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी में चयन होने के बाद युवा नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं. इसके कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत अध्ययन कर रिपोर्ट दें. श्री […]

मुख्य सचिव ने एक लाख युवाअों को रोजगार देने की समीक्षा की, कहा

रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा है कि कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी में चयन होने के बाद युवा नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं. इसके कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत अध्ययन कर रिपोर्ट दें. श्री त्रिपाठी शुक्रवार को अपने कार्यालय में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी एवं कौशल विकास कार्यक्रम से संबंधित सरकारी एजेंसियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में कौशल विकास कार्यक्रम की चालू योजनाअों की प्रगति व 12 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रस्तावित स्किल
समिट-2019 की तैयारियों का जायजा भी लिया. 12 जनवरी 2019 तक राज्य के एक लाख युवाअों को रोजगार देने के लक्ष्य की भी समीक्षा की.
लक्ष्य प्राप्ति के लिए ताल-मेल स्थापित करें एजेंसियां : मुख्य सचिव ने कहा कि कौशल विकास संबंधित सभी एजेंसियां लक्ष्य प्राप्ति के लिए ताल-मेल स्थापित करें, व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार व प्लेसमेंट ड्राइव के कैलेंडर को विकसित कर आपस में साझा करें. स्किल समिट के लिए लोगो तैयार करायें. साथ ही अौद्योगिक इकाइयों से संपर्क स्थापित कर देश के बड़े शहरों में इंडस्ट्री कनेक्ट व दो रोड शो करने की स्वीकृति प्रदान की. यह भी निर्देश दिया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नर्सिंग संस्थानों से पास अाउट छात्राअों को स्किल समिट 2019 के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध करायें.
उच्च शिक्षा सचिव राजेश कुमार ने राज्य के रिक्त पड़े सरकारी भवनों को कौशल विकास संबंधी गतिविधियों के लिए अधिग्रहित किये जाने की जानकारी दी. समाज कल्याण सचिव अमिताभ कौशल ने दूसरे देशों के नियोक्ताअों को भी कौशल विकास प्रशिक्षित युवाअों को नियोजित करने के उद्देश्य से झारखंड आमंत्रित करने का सुझाव दिया. वहीं कौशल मिशन के निदेशक रवि रंजन ने आइएसडीएमएस द्वारा छोटे सक्षम झारखंड कौशल विकास केंद्रों को बड़े दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्रों से जोड़ने का सुझाव दिया.
युवाअों को रोजगार देने के लिए विभागों को मिला लक्ष्य
झारखंड आजीविका मिशन के सीइअो द्वारा उनके विभाग के अंतर्गत कार्यरत सामुदायिक उत्प्रेरकों की सेवा जॉब रिसोर्स पर्सन के रूप में किये जाने की बात कही. जेएसडीएमएस के सीइअो अमर झा ने प्रायोगिक आधार पर रोड शो व इंडस्ट्री कनेक्ट करने का सुझाव दिया. कौशल मिशन निदेशक रवि रंजन ने बताया कि 12 जनवरी तक एक लाख युवाअों को रोजगार देने के लिए सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित किया गया है. इनमें उच्च, तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग को 58 हजार युवाअों, उद्योग विभाग को 15 हजार, ग्रामीण विकास विभाग को 10 हजार, पर्यटन विभाग को दो हजार, नगर विकास विभाग को 10 हजार व समाज कल्याण विभाग को एक हजार युवाअों को रोजगार देने का लक्ष्य दिया गया है.
लिया जायजा
सीएस ने कौशल विकास कार्यक्रम की चालू योजनाअों की प्रगति व स्किल समिट-2019 की तैयारियों का लिया जायजा
मुख्य सचिव ने कहा कि 12 जनवरी 2019 को स्किल समिट के लिए दो बड़े शहरों में होगा रोड शो
नर्सिंग संस्थानों से पास अाउट छात्राअों को स्किल समिट 2019 के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध करायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें