पूरे राज्य में धूमधाम से मनेगा करम का त्योहार, तैयारी शुरू
गिरजाघरों में करम पर्व मनाने पर कोर्ट तक ले जायेंगे मामला रांची : करम पूजा महोत्सव को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक लाइन टैंक रोड स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. इसमें अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि इस साल पूरे राज्य में यह पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा़ इसके लिए केंद्रीय सरना समिति जोर […]
गिरजाघरों में करम पर्व मनाने पर कोर्ट तक ले जायेंगे मामला
रांची : करम पूजा महोत्सव को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक लाइन टैंक रोड स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. इसमें अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि इस साल पूरे राज्य में यह पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा़ इसके लिए केंद्रीय सरना समिति जोर शोर से तैयारियाें में जुटी है़ जिला प्रशासन से मांग है कि जलजमाव व साफ-सफाई के मद्देनजर सभी अखड़ा में मिट्टी व डस्ट गिराया जाये़ बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करायी जाये़ कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि गिरजाघरों में करम पर्व न मनाया जाये, अन्यथा मामला कोर्ट तक ले जायेंगे़
महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि जावा फूल सात या नौ दिनों का उठाये़ं जावा उठाने वाले शुद्धता का ध्यान रखें और मांस-मछली आदि का प्रयोग न करे़ं जगलाल पाहन ने कहा कि 20 सितंबर को पूरे राज्य में धूमधाम से करम मनाया जायेगा़ यह आयोजन गांव के अखड़ा में हो़ रीति-रिवाज से किसी तरह की छेड़छाड़ न की जाये़ करम की रात करम गोंसाई को अकेला नहीं छोड़े़ं पूरी रात नृत्य-संगीत का दौर चलता रहे़ बैठक में डबलू मुंडा, ललित कच्छप, संदीप उरांव, नीरा टोप्पो, ऊषा बांडो, चैतु उरांव, किरण तिर्की, जगन्नाथ तिर्की, मीणा लिंडा, अंजू टोप्पो, गांगी रोशनी, मीना देवी, कमल कच्छप, विनय टोप्पो, अमर मुंडा व अन्य मौजूद थे़