पहले से था पति से विवाद, छह लाख रुपये सुपारी देकर करायी गयी हत्या

एसपीओ की पत्नी ने बबलू कुम्हार पर लगाया आरोप, कहा रांची : कांके रोड स्थित सीएम हाउस के समीप न्यू पुलिस लाइन के गेट पर एसपीओ बैजनाथ दास उर्फ बुधु दास की अपराधियों ने शुक्रवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी. बुधु दास कुंदन पाहन दस्ता की पूर्व नक्सली सुकरमणि देवी का पति था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 3:54 AM

एसपीओ की पत्नी ने बबलू कुम्हार पर लगाया आरोप, कहा

रांची : कांके रोड स्थित सीएम हाउस के समीप न्यू पुलिस लाइन के गेट पर एसपीओ बैजनाथ दास उर्फ बुधु दास की अपराधियों ने शुक्रवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी. बुधु दास कुंदन पाहन दस्ता की पूर्व नक्सली सुकरमणि देवी का पति था. बुधु दास की हत्या की खबर पाकर गोंदा थाना पहुंची सुकरमणि देवी ने बताया कि बुंडू में बस स्टैंड को लेकर काफी पहले बबलू कुम्हार से बुधु दास का विवाद हुआ था़ उस समय दोनों के बीच लड़ाई भी हुई थी़ बबलू कुम्हार ने धमकी दी थी कि वह उसे मार देगा़ सुकरमणि ने कहा कि बबलू ने मेरे पति की हत्या के लिए छह लाख रुपये की सुपारी दी है.
मुझे पूरा विश्वास है कि बबलू कुम्हार ने ही मेरे पति की हत्या करायी है़ कई बार उनलोगों का विवाद हुआ था़ वह हर बार धमकी देता था. गौरतलब है कि सुकरमणि पूर्व नक्सली है़ उसने पूर्व एसएसपी प्रवीण सिंह के समय सरेंडर किया था़ वह भी कुंदन पाहन के दस्ते में महिला नक्सली कैडर मेें शामिल थी़ दस्ते में महिलाओं के साथ हो रहे तरह-तरह के अत्याचार के कारण उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था. नक्सलियों के पुर्नवास योजना के तहत उसे 50 हजार रुपये तत्काल और रोजगार देने की बात हुई थी़ पुर्नवास योजना के तहत उसे रांची समाहरणालय बी ब्लॉक में कैंटीन दिया गया था. कैंटीन चलाने में उसका पति बैजनाथ दास उर्फ बुधु दास भी सहयोग करता था़
पुलिस के लिए काम करता था बुधु दास
बुधु दास पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था. इसके कारण अपराधी व नक्सली उसके दुश्मन थे़ उसे कई बार धमकी भी मिल चुकी थी. पुलिस का मुखबिर (एसपीओ) होने के कारण कुछ अपराधी गिरोह भी उसके दुश्मन बन गये थे़ उसके दुश्मनों की लिस्ट में बुंडू का संजय प्रमाणिक व धनंजय मुंडा भी था़ उन्हें शक था कि उनकी गिरफ्तारी में बुधु का ही हाथ है़ इसलिए वे लोग भी अपने लोगाें से बुधु की हत्या कराना चाहते थे.

Next Article

Exit mobile version